विज्ञापन

KKR vs LSG: पूरन से पंत तक कौन होगा फायदेमंद? कोलकाता vs लखनऊ की जंग में क्या कहते हैं आंकड़े, सबकुछ जानिए यहां

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: कोलकाता नाइट राइडर्स 8 अप्रैल, मंगलवार को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी करेगी. यह मैच पहले 6 अप्रैल को होना था, लेकिन राम नवमी के कारण इसे पुनर्निर्धारित किया गया. केकेआर के लिए इस सीजन की शुरुआत मिली-जुली रही है.

KKR vs LSG: पूरन से पंत तक कौन होगा फायदेमंद? कोलकाता vs लखनऊ की जंग में क्या कहते हैं आंकड़े, सबकुछ जानिए यहां
KKR vs LSG, IPL 2025: कोलकाता vs लखनऊ कौन किस पर भारी?

IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: IPL 2025 में मंगलवार को डबल हेडर डे है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होगा. KKR के लिए सभी खिलाड़ी फ़िट हैं और चयन के लिए उपलब्ध होंगे. आमतौर पर टीमें जीत के बाद बदलाव करने के बारे में नहीं सोचती हैं और KKR भी शायद ही बदलाव करना चाहेगी. पिछले मैच में KKR ने काफ़ी शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. वहीं LSG ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ रोमांचक जीत दर्ज की थी. हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत की फ़ॉर्म अब भी उनके लिए चिंता का विषय है. ईडन गार्डन में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. ऐसे में एक तेज गेंदबाज़ कम करके इम्पैक्ट के रूप में एम सिद्धार्थ को मौक़ा दिया जा सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (KKR vs LSG Key Players)

इस मैच पर सबकी निगाहें पंत पर रहेंगी. इस सीजन के चार मैचों में पंत के बल्ले से महज़ 19 रन निकले हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 15 रन रहा है. वहीं तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा एक बार फिर शानदार शुरुआत का सपना देख रहे होंगे. जबकि मोईन अली और मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती धीमी पिच पर अपना जादू बिखेरने के लिए बेताब होंगे. एलएसजी के पास भी दिग्वेश राठी के रूप में रहस्यमयी गेंदबाज़ी का हुनर है. रवि बिश्नोई और एम. सिद्धार्थ भी काबिल स्पिनर हैं. शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और आकाश दीप तेज गेंदबाजी के अच्छे विकल्प हैं, क्योंकि आक्रमण स्थिर होने लगा है.


निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने एलएसजी के लगभग 50 प्रतिशत रन बनाए हैं. कप्तान ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, आयुष बदोनी और अब्दुल समद किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं. परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के कारण, केकेआर गर्म दोपहर में अपेक्षित रन बनाने में आगे रह सकता है.

पूरन से पंत तक, जानिए कौन हो सकते हैं हुनरमंद

वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी तथा अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के उभरने के बाद से केकेआर की बल्लेबाजी ताकत में काफी वृद्धि हुई है. KKR की टीम क्विंटन डी कॉक और आंद्रे रसेल की पूरी ताकत का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है क्योंकि उनका मानना है कि यह संयोजन उनकी आक्रामक ताकत को बढ़ाएगा. वहीं ऐडन मारक्रम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत पर LSG की बल्लेबाज़ी काफ़ी हद तक टिकी हुई है. लेकिन इन चारों बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाज़ी करते हैं. पंत को तो वरुण ने छह पारियों में तीन बार आउट किया है और इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 103 का रहा है. वहीं मारक्रम को वरुण आठ पारियों में चार बार और पूरन को आठ पारियों में दो बार और मिलर को पांच पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं.

पूरन, मिलर और पंत की बल्लेबाज़ी के आंकड़े दिलचस्प

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओपनिंग जोड़ी टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी बनकर उभरी है. अब तक टूर्नामेंट में KKR की ओपनिंग पार्टनरशिप का औसत महज़ 15.0 रन रहा है, जो CSK के बाद सबसे कम है. आंद्रे रसल के सामने भी पूरन, मिलर और पंत की बल्लेबाज़ी के आंकड़े दिलचस्प हैं. पूरन ने रसल के ख़िलाफ़ 21 पारियों में 156 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान वह पांच बार आउट भी हुए हैं. डेविड मिलर ने भी 13 पारियों में 149 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं, लेकिन तीन बार आउट हुए भी हैं.

वहीं, रसल के ख़िलाफ़ पंत का स्ट्राइक रेट सबसे आक्रामक है. उन्होंने 217 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन वह भी तीन बार आउट हुए हैं. दूसरी ओर, आंद्रे रसेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ 4 पारियों में 147 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं, और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रहा है. इस सीजन में रवि बिश्नोई अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. चार मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 3 विकेट लिए हैं. वहीं दिग्वेश सिंह ने शानदार प्रभाव डाला है. उन्होंने चार पारियों में 6 विकेट झटके हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट (KKR vs LSG Pitch Report)

विकेट पिछले मैच जैसी ही हो सकती है. इस विकेट पर स्पिनरों को ज़्यादा स्पिन नहीं मिलेगा लेकिन गेंद रूककर आएगी. ऐसा नहीं है कि बल्लेबाज़ यहां आते ही बड़े शॉट्स लगा सकते हों. साथ ही यह दोपहर का मैच है तो ऐसा नहीं है कि दोनों पारियों के दौरान पिच पर ज़्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. उम्मीद है कि दोनों पारियों में पिच एकसमान ही रहेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) क्या कहते हैं आंकड़ें?  KKR vs LSG Head to Head Records and Stats

दोनों टीमों का अब तक कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है, जहां LSG ने तीन और KKR ने दो मैच जीते हैं. इडेन गार्डेन्स की बात की जाए तो दोनों टीमों ने यहां एक-दूसरे के ख़िलाफ़ एक-एक मैच जीते हैं. एलएसजी ने इस सीजन में चार में से दो गेम जीते हैं. वे इस मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर उतरेंगे. मिशेल मार्श की 31 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी की मदद से एलएसजी 200 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रही. मुंबई के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान, दिग्वेश सिंह ने 1/21 का किफायती स्पेल बनाकर विरोधी टीम को 191/5 पर रोक दिया और 12 रनों से जीत हासिल की. एलएसजी मंगलवार को केकेआर के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद करेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फैंटेसी टीम KKR vs LSG Fantasy Playing 11

कप्तान: अजिंक्य रहाणे

बल्लेबाज: निकोलस पूरन, रिंकू सिंह

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक

ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, मिशेल मार्श

गेंदबाज: दिग्वेश राठी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम न्यूज़/संभावित XII (KKR vs LSG Probable Playing XIs:

KKR संभावित XII: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.

LSG संभावित XII: मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ/आकाशदीप

Disclaimer: यह फैंटेंसी टीम, विश्लेषण पर आधारित है. ये आपकी जानकारी के लिए है. सत्यापित करना और उपयोग करना आपके ऊपर है. इसलिए इस जानकारी का उपयोग करने से पहले सत्यापित करें. हमारी वेबसाइट पर इन प्लेटफ़ॉर्म का कोई भी उल्लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसका मतलब किसी भी तरह का समर्थन या साझेदारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- CSK vs PBKS: जीत की राह खोज रहे दोनों 'किंग्स', होम ग्राउंड में कैसा है पंजाब का रिकॉर्ड; जानिए हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ में होगी कांटे की टक्कर, कौन मारेगा ईडन गार्डन्स में बाजी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट,live स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड आंकड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close