
IPL 2025, Punjab Kings vs Chennai Super Kings: IPL 2025 में मंगलवार को डबल हेडर डे है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पहला मैच होगा वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. चार मैचों में से एक जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. अपने पिछले मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हराया था, जिसमें विजय शंकर ने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी. PBKS vs CSK दोनों टीमें 31 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 और पंजाब किंग्स ने 14 बार जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं, इस मैच से जुड़ें प्रमुख आंकड़ें.
The heart wants what it wants!💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2025
Watch #TheMakingOf Pathirana now
🔗 https://t.co/6uTTsxYPRV #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/r4ZpDUKT83
पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (PBKS vs CSK Key Players)
PBKS के लिए CSK के खिलाफ मैच आईपीएल 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने और पहले से ही अस्थिर टीम को और अधिक दबाव में डालने का मौका है. इस बीच, CSK भी RCB, RR और DC के खिलाफ अपने खेल में लगातार तीन हार का सामना करने के बाद वापसी की उम्मीद करेगी और चाहेगी कि उनके बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों की तुलना में अधिक इरादे से खेलें. IPL 2022 से PBKS ने CSK को पांच मैचों में चार बार शिकस्त दी है लेकिन मुल्लांपुर में PBKS को IPL 2024 से छह मुक़ाबलों में पांच मैच में ही जीत हासिल हो पाई है. PBKS ने पिछले 7 मुक़ाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है, जिससे यह राइवलरी और भी दिलचस्प हो गई है.
The first games are always special ✨ We had the absolute joy of hosting kids for our first game of yet another season 🏟️. The energy, the smiles, the cheers… it was pure magic. Their joy lit up the stands and made our day unforgettable ❤️#HastiMastiKhel #JoyThroughSport… pic.twitter.com/twucCwtOdv
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
CSK के लिए बल्लेबाज़ी क्रम चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले मैच में डेवन कॉन्वे की वापसी हुई लेकिन वह भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. ऐसे में अगर उन्हें अपने हार के सिलसिले को तोड़ना है तो बल्लेबाज़ों का लय में लौटना बहुत ज़रूरी है. रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे जैसे मजबूत शीर्ष क्रम के बावजूद, सीएसके ने मैच जीतने में संघर्ष किया है, खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए.
इन पर भी रहेंगी निगाहें, जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें?
𝐇𝐚𝐫𝐝 𝐬𝐡𝐨𝐭!🗿 𝐇𝐚𝐫𝐝 𝐩𝐨𝐬𝐞!🗿 𝐀𝐚𝐫𝐨𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐝𝐢𝐞!🗿 pic.twitter.com/cC9WOZIS8e
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
अर्शदीप सिंह के समाने ऋतुराज गायकवाड़ ने सात पारियों में 57 रन बनाए हैं, जबकि तीन बार आउट हुए हैं. डेवन कॉन्वे को अर्शदीप सिंह ने 4 पारियों में तीन बार आउट किया है. पंजाब के बैटिंग की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद के ख़िलाफ़ ग्लने मैक्सवेल तेज़ी से रन बनाते हैं. आंकड़ें तो ये भी कहते हैं कि PBKS के लिए घरेलू मैदानों पर जीत दर्ज करना अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. 2024 में IPL में शामिल हुए नए होम वेन्यू मुल्लांपुर में टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ़ 1 में जीत हासिल की है. वहीं धर्मशाला में उन्होंने 2023 से अब तक 4 मुक़ाबले खेले हैं और सभी में हार झेली है. वहीं मोहाली में भी रिकॉर्ड बेहतर नहीं है यहां 5 में से सिर्फ़ 1 जीत मिली है.
अश्विन और जाडेजा अब तक कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ सके
नूर अहमद IPL 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे कामयाब स्पिनर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ़ चार पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा अब तक कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. CSK के कई बैटर्स के लिए युज़वेंद्र चहल एक बड़ी चुनौती साबित होते आए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने चहल के ख़िलाफ़ 6 पारियों में सिर्फ़ 54 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं. जाडेजा भी चहल के ख़िलाफ़ संघर्ष करते दिखे हैं. जाडेजा ने चहल के ख़िलाफ़ नौ पारियों में सिर्फ़ 31 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं. इस दौरान जाडेजा का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 103 का रहा है. यहां तक कि एमएस धोनी ने चहल के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 128 के स्ट्राइक से रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं. CSK स्पिन गेंदबाज़ी के सामने भी संघर्ष कर रही है - अब तक स्पिन के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा 13 विकेट गंवाए हैं. यहां तक कि फील्डिंग में भी CSK की टीम पिछड़ रही है.
पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुल्लांपुर पिच रिपोर्ट (PBKS vs CSK Pitch Report)
मंगलवार को पिच के धीमा रहने की संभावना है.पीबीकेएस बनाम सीएसके मैच में बारिश की कोई बाधा नहीं आने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है. मल्लांपुर में आमतौर पर हाई स्कोरिंग मुक़ाबले देखने को नहीं मिलते हैं. यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर 173/6 रहता है. यहां पर सर्वाच्च 175 के स्कोर को चेज़ किया गया है. जबकि 14 मैचों में से दो बार ही यहां 200 या उससे अधिक का स्कोर बना है. पिछले मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट के नुक़सान पर 205 रन बनाए थे लेकिन PBKS नौ विकेट के नुक़सान पर 155 रन ही बना पाई थी. अगर हम इस मैदान पर खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच को ध्यान में रखें, तो पंजाब बनाम चेन्नई मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने, बोर्ड पर रन बनाने और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश कर सकती है.
6 आईपीएल मैचों की मेजबानी
From Chennai Ghar 🏡 to Chandigarh! 🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2025
Get your whistles ready, Chandigarh's Superfans! 🥳 #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/CKCjE1N7JM
महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अपेक्षाकृत नया मैदान है और इसने अब तक केवल 6 आईपीएल खेलों की मेजबानी की है, और इसका रिकॉर्ड 3-3 है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तीन गेम जीते हैं, और पीछा करने वाली टीम ने भी उतने ही गेम जीते हैं. पीबीकेएस बनाम सीएसके मैच में बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि अगर टीम पहले गेंदबाजी करती है तो पीबीकेएस की गेंदबाजी लाइनअप कैसा प्रदर्शन करती है.
पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) क्या कहते हैं आंकड़ें? PBKS vs CSK Head to Head Records and Stats
दोनों टीमों का अब तक कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है, जहां LSG ने तीन और KKR ने दो मैच जीते हैं. इडेन गार्डेन्स की बात की जाए तो दोनों टीमों ने यहां एक-दूसरे के ख़िलाफ़ एक-एक मैच जीते हैं. एलएसजी ने इस सीजन में चार में से दो गेम जीते हैं. वे इस मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर उतरेंगे. मिशेल मार्श की 31 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी की मदद से एलएसजी 200 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रही. मुंबई के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान, दिग्वेश सिंह ने 1/21 का किफायती स्पेल बनाकर विरोधी टीम को 191/5 पर रोक दिया और 12 रनों से जीत हासिल की. एलएसजी मंगलवार को केकेआर के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद करेगी.
Catching practice with Sarpanch Saab! 🥹 pic.twitter.com/Z9wWcF7br5
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फैंटेसी टीम PBKS vs CSK Fantasy Playing 11
विकेट कीपर – प्रभसिमरन सिंह, एमएस धोनी
बल्लेबाज – रुतुराज गायकवाड़ (वीसी), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विजय शंकर
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, नूर अहमद
Team 2
विकेट कीपर - डेवोन कॉनवे, प्रभसिमरन सिंह, एमएस धोनी (उपकप्तान)
बैटर्स - रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रचिन रवींद्र, नेहल वढेरा, विजय शंकर (कप्तान)
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जड़ेजा
गेंदबाज- नूर अहमद
पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम न्यूज़ /संभावित XII (PBKS vs CSK Probable Playing XIs:
पंजाब किंग्स संभावित XII PBKS Probable Playing XIIs: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्का यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII CSK Probable Playing XIIs : रचिन रविंद्र, डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, मुकेश चौधरी, ख़लील अहमद
Disclaimer: यह फैंटेंसी टीम, विश्लेषण पर आधारित है. ये आपकी जानकारी के लिए है. सत्यापित करना और उपयोग करना आपके ऊपर है. इसलिए इस जानकारी का उपयोग करने से पहले सत्यापित करें. हमारी वेबसाइट पर इन प्लेटफ़ॉर्म का कोई भी उल्लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसका मतलब किसी भी तरह का समर्थन या साझेदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- KKR vs LSG: पूरन से पंत तक कौन होगा फायदेमंद? कोलकाता vs लखनऊ की जंग में क्या कहते हैं आंकड़े, सबकुछ जानिए यहां
ये भी पढ़ें- Ishant Sharma: GT को जीत मिलने के बाद ईशांत शर्मा को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना