विज्ञापन

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब माधव टाइगर रिजर्व में बाघ का आसानी से होगा दीदार, ये है वजह

Good News For Madhav Tiger Reserve:  माधव टाइगर रिजर्व में बाघ अब पर्यटकों को आसानी से दिख सकेंगे. क्योंकि यहां बाघों की संख्या बढ़ गई है. नौ हो गई है. 

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब माधव टाइगर रिजर्व में बाघ का आसानी से होगा दीदार, ये है वजह

Number Of tigers Increase In Madhav Tiger Reserve :  एमपी के माधव टाइगर रिजर्व में अब बाघों की संख्या कुल 6 हो गई है, और यही वजह है कि आसानी से इन्हें देखा जा सकता है. यही वजह है कि पर्यटक यहां न केवल बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. बल्कि बाघों को आसानी से देखकर रोमांचित भी हो रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी माधव नेशनल पार्क में मौजूद टाइगर सफारी घूमने आई और टाइगर सफारी के बीच उन्होंने 2 घंटे से ज्यादा का समय गुजारा.

सोशल मीडिया पर वायरल

 हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पन्ना से लाई बाघिन को इस टाइगर रिजर्व में छोड़ा था, जो अब अपनी जंगल की टेरिटरी में आए दिन नजर आ रही है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह मादा टाइगर माधव नेशनल पार्क सेलिंग क्लब के पास मौजूद एक छोटे से तालाब के किनारे पानी पीती हुई दिखाई दे रही है.
 एक पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो खूब वायरल है.

ये भी पढ़ेंं- Naxalite Surrendered: बीजापुर में 68 लाख रुपए के इनामी 14 नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

MP की नौवीं टाइगर सफारी है माधव नेशनल पार्क

नेशनल पार्क में मौजूद अब कुल बाघ 6 हैं. इनमें से तीन  मादा और एक वयस्क नर व्याघ्र है इसके अलावा दो शाबक भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. जंगल में मौजूद टाइगर सफारी में टाइगर की मौजूदगी इस टाइगर रिजर्व को खास बना रही है यही वजह है कि पिछले दिनों इस टाइगर रिजर्व को घूमने आई उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी टाइगर सफारी घूम कर रोमांचित थी.

ये भी पढ़ें- सीएम साय ने पीएम मोदी को ये खास मोमेंटो किया भेंट, नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता... का प्रतीक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close