41st Plenary Meeting of Eurasian Group in Indore: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए यूरेशियन समूह की 41वीं प्लेनरी बैठक और कार्यकारी समूह की बैठक 25 से 29 नवम्बर तक इंदौर में आयोजित हो रही है. मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस सिलसिले में देश बेहद सक्रिय है और उसकी अलग-अलग एजेंसियां इन समस्याओं से सफलतापूर्वक लड़ रही हैं. चौधरी ने इंदौर में यूरेशियन समूह (ईएजी) की 41वीं पूर्ण बैठक का उद्घाटन किया. इस मौके पर ईएजी के अध्यक्ष यूरी चिखानचिन और भारत के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा भी मौजूद थे. वित्त राज्य मंत्री चौधरी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि अपनी स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मना रहे ईएजी ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान किया है. वित्त राज्य मंत्री चौधरी ने इंदौर की तारीफ भी की.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने इंदौर की की प्रशंसा।#Indore #इंदौर #eurasiangroup #EAG @JansamparkMP @FinMinIndia @mpfinancedep@mppchaudhary pic.twitter.com/vEayFlwiPP
— PRO JS Indore (@projsindore) November 28, 2024
हमें हमेशा सतर्क रहना होगा : वित्त राज्य मंत्री
वित्त राज्य मंत्री चौधरी ने कहा, ‘‘इस वैश्विक लड़ाई में भारत अत्यंत सक्रिय है. इस दिशा में देश की सक्रियता वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के मानकों के अनुरूप है जिसने इस साल अपनी पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट में देश को सबसे ऊंची रेटिंग दी है.'' चौधरी ने कहा, ‘‘यह रेटिंग हमें आत्मसंतुष्ट नहीं बनाती है क्योंकि हम समझते हैं कि जोखिमों का परिदृश्य लगातार बदल रहा है और हमें हमेशा सतर्क रहना होगा.''
Addressed the 41st Plenary Meeting of the Eurasian Group (EAG) in Indore today in the august presence of Hon'ble Governor of Madhya Pradesh, Shri Mangubhai C. Patel. Other attendees included Tulsi Ram Silawat Ji, Hon'ble Cabinet Minister in the Madhya Pradesh government, Mayor of… pic.twitter.com/TFuYQjH0zQ
— Pankaj Chaudhary (@mppchaudhary) November 28, 2024
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 'स्वच्छ धन' और 'स्वच्छ अर्थव्यवस्था' को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धन शोधन, बेनामी लेन-देन और भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाए गए कानूनों में बदलाव करके प्रावधानों को सख्त बनाया है.
चौधरी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), वित्तीय आसूचना एकक (एफआईयू) और अन्य भारतीय एजेंसियां धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण की वैश्विक समस्याओं से सफलतापूर्वक लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) ने देश में नकदी आधारित अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने में चमत्कार कर दिया है.
भारत सरकार द्वारा आयोजित 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे अपार हर्ष हो रहा है।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 28, 2024
2004 में स्थापित यूरेशियन समूह का मिशन मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा ,सहयोग और कार्यवाही को मजबूत करने के लिए किया गया है।
-… pic.twitter.com/SrKVuzQavI
अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और शांति के लिए ये है खतरनाक : राज्यपाल
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि धन शोधन और आतंकवाद का वित्तपोषण अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और शांति के लिए खतरनाक हैं, लिहाजा ईएजी के जरिये इन समस्याओं के खिलाफ दुनिया के बड़े देशों का एकजुट होने का प्रयास वैश्विक अखंडता और मानवता के हितों की दिशा में बड़ा कदम है. पटेल ने कहा कि धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई पुख्ता उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे ‘‘ऐतिहासिक रूप से साहसी कदमों'' ने देश में कर चोरी रोकने और काले धन से निपटने में प्रभावी भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें : लंदन से MP को मिली Good News, 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, CM मोहन ने ये कहा...
यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : भोपाल इज्तिमा में बैन हैं ये सब, इतने सालों से जमातें दे रही हैं शांति का पैगाम
यह भी पढ़ें : क्या अजमेर शरीफ की दरगाह हिंदू मंदिर है? किस किताब के हवाले से कोर्ट ने स्वीकार की याचिका
यह भी पढ़ें : NEET MDS, SS, DNB और अन्य परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां देखें NBEMS Exam से जुड़ी तारीखें