
Rakshabandhan Gifts: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को ऐलान किया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना की करीब 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को राखी (Rakshabandhan Festival 2025) उपहार के रूप में 250 रुपए मिलेंगे और अक्टूबर से उनकी मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 1,500 रुपए कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-Free Bicycles: सीएम मोहन आज छात्रों को सौंपेंगे निःशुल्क साइकिल की चाबियां, जानिए किसे-किसे मिलेगा सौगात
सीएम ने रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देने का किया ऐलान
लाडली बहनों को योजना के तहत मिलने वाले प्रतिमाह 1250 रुपए में 250 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि, ‘रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है. चूंकि 9 अगस्त को राखी है और भाइयों के लिए अपनी बहनों को उपहार देना उचित ही है.
सीएम मोहन का ऐलान, लाडली की सहातया राशि धीरे-धीरे 3000 रुपए तक पहुंचाएंगे
सीएम मोहन शनिवार को गृह जिले उज्जैन के नलवा गांव में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता वितरित की गई. इसी दौरान सीएम मोहन ने लाडली बहनों के खाते में जुलाई महीने की किश्त जारी करते हुए ऐलान किया कि धीरे-धीरे करके यह राशि 3000 रुपए तक पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें-Bicycle Theft: प्रिंसिपल ने चुरा लीं छात्रों को बांटने के लिए आई 23 साइकिलें, छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया
ये भी पढें--Love Affairs: देवरानी और जेठानी ज़ेवरात लेकर प्रेमियों के साथ भागी, बेचारे पति थाने के लगा रहे चक्कर
रक्षाबंधन पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ ट्रांसफर किए जाएंगे 1500 रुपए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को लाडली बहना योजना की 26वीं किश्त जारी करते हुए कहा कि मैं लाडली बहनों के लिए प्रतिबद्ध हूं, लाडली बहनों की बात ही अलग है. आज बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी, लेकिन रक्षाबंधन के पहले 250 रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ 1500 रुपए बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
भाई दूज तक लाडली बहनों की सहायता 1250 रुपए से बढ़कर 1,500 रुपए हो जाएगी
सीएम मोहन ने आगे कहा, दिवाली के बाद भाई दूज (23 अक्टूबर) तक मासिक सहायता 1,250 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए कर दी जाएगी. यानी भाई दूज के बाद लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़कर 1500 प्रतिमाह हो जाएगी, जो धीरे-धीरे 3000 रुपए प्रतिमाह हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-Land Theft: यहां किसान के पैरों तले सरक गई 3 एकड़ ज़मीन, बोला, नहीं मिली तो आत्महत्या कर लूंगा
1.27 लाख लाडली बहनों के खाते में जारी की 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त
उल्लेखनीय है शनिवार को सीएम मोहन ने 1.27 लाख लाडली बहनों के खाते में 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त, 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपए, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख रुपए ट्रांसफर किए.