विज्ञापन

छतरपुर: भारी बारिश का कहर, अंडरपास में पानी में फंसी बस, ऐसे हुआ 40 यात्रियों का रेस्क्यू, पड़रिया का बांध भी फूटा, बाल-बाल बचे 52 लोग

Heavy Rain Warning: छतरपुर जिला प्रशासन की टीम ने अलग अलग स्थानों से कुल 52 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित पानी से बाहर निकाला है. इधर, खजुराहो रेलवे क्रॉसिंग पर बस पानी में डूब गई. इसमें 40 यात्री सवार थे. सवारियों को सुरक्षित निकाला गया.

छतरपुर: भारी बारिश का कहर, अंडरपास में पानी में फंसी बस, ऐसे हुआ 40 यात्रियों का रेस्क्यू,  पड़रिया का बांध भी फूटा, बाल-बाल बचे 52 लोग
Chhatarpur Heavy rain: छतरपुर में बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त, कई मार्ग बंद, नदियां उफान पर.

Bus Stuck in water in Underpass: छतरपुर जिले में 25 साल बाद सबसे भीषण बारिश से जनजीवन ठप हो गया है. इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. खजुराहो में पुल के नीचे यात्री बस फंस गई, जिससे उसमें सवार 40 लोगों की जान खतरे में आ गई. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.

पुल के नीचे पानी में फंसी बस, सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

दरअसल, छतरपुर जिले के खजुराहो से बमीठा जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पुल बनाया गया है, जिसमें लगभग 5 मीटर से ज्यादा पानी भरा हुआ था. जैसे ही बस ने पुल पार करने की कोशिश की, तेज बहाव और जलभराव ने वाहन को घेर लिया. देखते ही देखते पानी बस की खिड़कियों तक पहुंच गया और यात्री घबराकर मदद के लिए चिल्लाने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पड़रिया का बांध फूटा

24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते छतरपुर जिले के पड़रिया का बांध फूट गया. बांध फूटने से गांव में पानी भरने लगा. जानकारी के मुताबिक, पड़रिया दालोन और अन्य गांव में तेज बहाव से पानी जा रहा है. इस दौरान रोड के बीचों-बीच ग्रामीण फंस गए हैं. 

अलग-अलग जगहों पर फंसे लोग

जिला प्रशासन छतरपुर के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्थानों पर जल भराव से उत्पन्न आपात स्थिति में फंसे लोगों का होम गार्ड व एसडीईआरएफ टीम द्वारा सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

52 लोगों का किया गया रेस्क्यू

कमांडेंट होमगार्ड ने बताया कि बमीठा थाना अंतर्गत नदी में पेड़ पर फंसे 6 लोगों और ग्राम कुटिया में नदी के टापू पर फंसे 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया. थाना सिविल लाइन अंतर्गत ग्राम दालोन पूछी में जल भराव में फंसे 35 लोगों को सुरक्षित निकला गया. जिसमें स्कूली बच्चे और शिक्षक भी शामिल थे. थाना राजनगर अंतर्गत ज्वाना हार में टापू पर फंसे 4 और बसारी से सादनी रोड में हनुमान मंदिर के पास जल भराव में 2 लोगों का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. 

छतरपुर कलेक्टर पथ जायसवाल ने बताया कि अत्यधिक बारिश होने पर उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक आपदा में फंसे होने से बचाव या सहायता के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 07682-245376 है. किसी भी घटना की तत्काल जानकारी एवं सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है.

छतरपुर में कक्षा एक से आठवीं तक स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते छतरपुर शहर में लगभग 100 से ज्यादा घरों में पानी भर गया है और लोग अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच छतरपुर कलेक्टर पथ जायसवाल ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. 

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में छिपा है खूबसूरत गांव, विदेश से भी घूमने आते हैं लोग, यहां जन्नत का होगा एहसास

ये भी पढ़े: Gwalior में अजब-गजब तलाक ! जानकर खुला रह जाएगा आपका मुंह, जानें क्यों पत्नि-बच्चे से अलग होना चाहता है पति?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close