विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2025

Snake Bite: स्नेक कैचर को सांप से खेलना पड़ा भारी, खेल-खेल में ऐसे चली गई जान

Snake Bite Latest News: मृतक दीपक महावर (42) राघौगढ़ के कटरा मोहल्ला का निवासी था. वह जेपी यूनिवर्सिटी में बतौर स्नेक कैचर नियमित रूप से पदस्थ था. जानकारी के अनुसार दीपक महावर करीब 12 वर्षों से सांप पकड़ने का काम कर रहे थे.

Snake Bite: स्नेक कैचर को सांप से खेलना पड़ा भारी, खेल-खेल में ऐसे चली गई जान

Snake Bite Cases in MP: जिले में राघौगढ़ में वर्षों से सांपों को पकडक़र लोगों की जान बचाने वाले एक युवक की खुद सर्पदंश से मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब वह एक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जल्दबाजी में सांप को गले में डालकर अपने बेटे को स्कूल से लेने जा रहे थे. स्कूल से घर जाते समय सांप ने दीपक को हाथ में काट लिया.

मृतक दीपक महावर (42) राघौगढ़ के कटरा मोहल्ला का निवासी था. वह जेपी यूनिवर्सिटी में बतौर स्नेक कैचर नियमित रूप से पदस्थ था. जानकारी के अनुसार दीपक महावर करीब 12 वर्षों से सांप पकड़ने का काम कर रहे थे. उन्हें अक्सर राघौगढ़ और आसपास के गांवों से सांप निकलने की सूचना मिलती रहती थी, जिस पर वह तत्काल मौके पर पहुंच जाता था और बिना किसी शुल्क के सांपों को पकडक़र जंगल में सुरक्षित छोड़ देता था.

सांप में हाथ में काटा

इस बीच सोमवार की की दोपहर उन्हें राघौगढ़ के बरबटपुरा इलाके में एक घर में सांप निकलने की सूचना मिली. दीपक तत्काल वहां पहुंचे और रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़ लिया. उसी समय उनके बेटे का स्कूल से छुट्टी का समय हो गया. जल्दबाजी में वह सांप को गले में डालकर अपने बेटे को लेने स्कूल चले गए. बेटे को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे. तभी अचानक से सांप ने दीपक के हाथ में काट लिया.

इलाज कराकर लौट आए घर, फिर भी फैल गया जहर

सांप के काटने के बाद दीपक ने तत्काल अपने एक दोस्त को कॉल किया. इसके बाद दीपक को तत्काल राघौगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल गुना रेफर किया गया. शाम तक हालत में सुधार दिखाई देने पर वह घर लौट आए, लेकिन रात में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद परिजन दोबारा उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मंगलवार तड़के लगभग 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.

18 दिन, 310 से ज़्यादा बार पृथ्वी के लगाए चक्कर, लगभग 1.3 करोड़ किमी की तय की दूरी, फिर ऐसे सुरक्षित लौटे कैप्टन शुभांशु


शव का पोस्टमार्टम कर मंगलवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दीपक की असामयिक मृत्यु से राघौगढ़ में शोक की लहर है. जिन्होंने वर्षों तक दूसरों को सांपों से बचाया, आज वही जानलेवा सर्पदंश उनका काल बन गया.

नदी में मछली पकड़ने गया था युवक, मछली ही लड़के को खींच कर ले गई, बाहर बैठे देखते रहे दो दोस्त


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close