विज्ञापन
Story ProgressBack

मध्य प्रदेश के इन 62 गांवों में दो महीने तक मनाई जाती है दीवाली, जानिए खास परंपरा के बारे में

देश भर में दिवाली के त्योहार को लोग निर्धारित समय पर मनाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के डही अंचल के आदिवासी समाज के 62 आदिवासी बहुल गांवों के लोग पुरानी परंपरा के अनुसार ही दो माह तक दिवाली का त्योहार मनाते हैं.

Read Time: 4 min
मध्य प्रदेश के इन 62 गांवों में दो महीने तक मनाई जाती है दीवाली, जानिए खास परंपरा के बारे में
दो महीने तक दिवाली मनाते हैं ये गांव

धन की देवी महालक्ष्मी और सुख समृद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा (Laxmi-Ganesh Pooja) दीपावली के पर्व पर खास रूप से की जाती है. साल के सबसे बड़े त्योहार दीपावली (Deepawali) को मनाने के लिए लोग महीनों पहले से तैयारियां करते हैं. हिंदू धर्म में दीपावली का विशेष महत्त्व बताया गया है. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाए जाने वाले दीपोत्सव के इस त्योहार को मनाने के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. पांच दिवसीय इस त्योहार को लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ऐसे गांव है जहां दो महीने तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है..

प्रभु श्रीराम रावण का वध कर और 14 वर्ष का वनवास पूरा करके जब आयोध्या वापस लौटे तब इस खुशी में आयोध्यावासियों ने दीयों की रोशनी से नगर को सजाया. तभी से पूरे देश में बड़े धूमधाम से 5 दिनों तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के डही अंचल के आदिवासी समाज में अलग तरीके से दिवाली मनाने की परंपरा आज भी कायम है.

62 गांवों में मनाते हैं दो माह तक दिवाली

देश भर में दिवाली के त्योहार को लोग निर्धारित समय पर मनाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के डही अंचल के आदिवासी समाज के 62 आदिवासी बहुल गांवों के लोग पुरानी परंपरा के अनुसार ही दो माह तक दिवाली का त्योहार मनाते हैं.

यह भी पढ़ें : Diwali 2023: MP के इस मंदिर में दिवाली पर प्रसाद में बाटंते हैं सोने-चांदी के आभूषण, लग जाता हैं भक्तों का तांता

गांव के मुखिया तय करते हैं कब मानेगी दिवाली

खेती किसानी के कामकाज को खत्म होने के बाद यहां दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इन 62 गांवों में एक या दो दिन नहीं बल्कि दो माह तक दिवाली मनाई जाती है. इसके लिए किसी एक तारीख का निर्धारण नहीं होता है बल्कि गांव के मुखिया ये तय करते हैं कि दिवाली का पर्व कब मनाया जाएगा.

पशुधन पूजा को विशेष महत्व दिया जाता है. इस गांव के आदिवासी समाज के लोग दिवाली के पर्व पर पशुधन पूजा को बहुत महत्व देते हैं, जिसके चलते पशुधन की पूजा की जाती है जिसमें मिट्टी से बने घोड़े, ढावे और माझली को आदिवासी लोग कुम्हारों से खरीदते हैं.

पशुओं को सजाते हैं

इन्हें खरीदते समय पशु बांधने के स्थान पर गाय, भैंस, बैल के सामने रखकर पूजा की जाती है. इस दौरान पशुओं को भी खूब सजाया जाता है. घर में पकवान बनाए जाते हैं और कुलदेवी और इष्ट देवताओं को उनका भोग लगाया जाता है और लोग नाचते गाते हुए दिवाली के त्योहार का आनंद लेते हैं.

यह भी पढ़ें : MP के इस गांव में दिवाली पर नहीं देखते हैं ब्राह्मणों का चेहरा, लग जाते हैं ब्राह्मणों के यहां ताले

पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ख़बरें अब हिन्दी में (MPCG News)| मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 रिज़ल्ट्स (Madhya Pradesh Election and Chhattisgarh Elections Results) के लाइव अपडेट के लिए हमें फॉलो करें और जानें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 (Election 2023) की ख़बरें NDTV MPCG पर.

लाइव खबर देखें:
फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • 24X7
Choose Your Destination
Close