विज्ञापन

छत्तीसगढ़ रजत जयंती: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बोले-"गर्व है, अब नक्सलवाद खत्म कर रहे हैं"

Chhattisgarh Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ ने अपनी स्थापना के 25 साल (Silver Jubilee) पूरे किए. Vice President CP Radhakrishnan ने Chhattisgarh Rajyotsav 2025 में कहा कि अब राज्य Naxalism से उबर रहा है और विकास की नई राह पर है. उन्होंने माओवादियों से Mainstream में आने की अपील की.

छत्तीसगढ़ रजत जयंती: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बोले-"गर्व है, अब नक्सलवाद खत्म कर रहे हैं"
रायपुर:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2025 को 25 साल का हो गया. अपनी स्‍थापना की रजत जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पांच दिवसीय समारोह ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव' के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा क‍ि ''गर्व है कि अब हम नक्सलवाद को खत्म कर रहे हैं, जिसने लंबे समय से राज्य के विकास में बाधा डाली है. शांति बहुत ज़रूरी है. शांति के बिना कोई विकास नहीं हो सकता.''

उन्होंने माओवादियों से हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा, ''मैं सभी नक्सलियों से हथियार छोड़ने और प्रशासन के सामने समर्पण करने की अपील करता हूं.'' उपराष्ट्रपति ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बलों के अथक प्रयासों, केंद्र और राज्य सरकारों की प्रतिबद्धता और स्थानीय समुदायों के सक्रिय सहयोग से, उन क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बहाल हो गई है जो कभी हिंसा से प्रभावित थे.”

एक नवंबर, 2000 को छत्तीसगढ़ राज्‍य के गठन के बाद से इसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राधाकृष्णन ने कहा क‍ि ''छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में भारत के सबसे युवा राज्यों में से एक होने से लेकर सबसे आशाजनक और प्रगतिशील राज्यों में से बनने तक की बहुत ही असाधारण यात्रा तय की है. यह सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक रूप से एक उल्लेखनीय यात्रा है.'' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद थे. 

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर NDTV स्‍पेशल स्‍टोरी

ये भी पढ़ें- PM Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ स्‍थापना द‍िवस समारोह में आएंगे पीएम मोदी, जानें म‍िनट टू म‍िनट कार्यक्रम 
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsav: 25 साल में छत्तीसगढ़ कितना बदला? PCC चीफ दीपक बैज ने बताई पूरी हकीकत

ये भी पढ़ें-  CG Foundation Day: जोगी, रमन, भूपेश, साय: 25साल,4 मुख्यमंत्री; जानें हर बार कैसे हुआ CM फेस का फैसला 
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'? 
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: पीएम मोदी के आने से पहले 'मोदी की गारंटी' पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस 
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल में क‍ितनी बदल गई स्वास्थ्य-शिक्षा की तस्वीर? छत्तीसगढ़ राज्‍योत्‍सव पर जानें इनसाइड स्‍टोरी
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 5 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेंगी छटाएं, हंसराज रघुवंशी, आदित्य नारायण और ये कलाकार होंगे मुख्य आकर्षण 
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्‍या आप जानते हैं? 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close