Chhattisgarh Silver Jubilee: छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर प्रदेश को एक ऐसा उपहार मिला है, जो आने वाले समय में लाखों बच्चों के सपनों को नए पंख दे सकता है. रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब की स्थापना को मंजूरी मिल गई है और इस पहल के लिए बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.
रायपुर में स्पेस लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन ने स्वीकृति दे दी है. यह मंजूरी पत्र के माध्यम से दी गई है, जिसमें साफ कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान को करीब से समझने का यह एक बड़ा कदम होगा.
विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का नया द्वार
यह अत्याधुनिक स्पेस लैब प्रदेश के हजारों–लाखों विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाने का काम करेगी. पहली बार बच्चे अंतरिक्ष से जुड़ी तकनीक, अनुसंधान और प्रयोगों को अपनी आंखों के सामने देख सकेंगे. यह सुविधा प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को एक नई दिशा देने वाली है.
ये भी पढ़ें- 'मीडिया से अच्छे संबंध बनाने पर मिलेंगे नंबर!' सरकार ने सचिव, कलेक्टर के लिए जारी किया आदेश
डबल इंजन सरकार का वादा
बीजेपी सांसद ने कहा है कि यह सुविधा प्रदेशवासियों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य में किया गया निवेश है, जिसे सरकार मिशन मोड में पूरा करेगी.
लोकसभा में रखा राष्ट्रीय विस्तार का प्रस्ताव
इस पहल को आगे बढ़ाते हुए सांसद ने लोकसभा में नियम 377 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे देश में ऐसे स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का अनुरोध किया. उनका कहना है कि यदि देश के हर बच्चे तक अंतरिक्ष विज्ञान और टेक्नोलॉजी की बराबर पहुंच होगी, तभी भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को हासिल कर पाएगा.
ये भी पढ़ें- सायबर ठगी का पैसा वापस मिला, 7 लाख 85 हजार रुपये लौटाए; पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
विकसित भारत 2047 के सपने से जुड़ी पहल
सांसद ने कहा कि नई पीढ़ी को विज्ञान, अनुसंधान और तकनीक में आत्मनिर्भर बनाना ही विकसित भारत 2047 का मूल आधार है. छत्तीसगढ़ से शुरू हुई यह पहल अब राष्ट्रीय अभियान का रूप ले रही है, जिसे वह प्रधानमंत्री के विज़न और नए भारत की दिशा में एक मजबूत कदम मानते हैं.
नया भारत, नई दिशा
सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती से उठी यह पहल अब पूरे देश के बच्चों तक अवसर पहुंचाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. यही नया भारत है, यही प्रधानमंत्री मोदी का विज़न है और यही हमारी प्रतिबद्धता भी.