विज्ञापन

Big Scammer Arrested: 600 करोड़ टर्नओवर दिखाकर ठग ने जुटाए 150 करोड़ रुपए, चंगुल में ऐसे फंसे बड़े-बड़े व्यापारी

150 Crore Scam: 600 करोड़ रुपए टर्न ओवर वाली एक फेक कंपनी 150 करोड़ रुपए जुटाने वाले शातिर ठग को दिल्ली के सागरपुर से गिरफ्तार किया गया. लग्जरी कार रेंज रोवर कार से चलने वाले ठग के पास अकेले दिल्ली में 40 करोड़ की संपत्ति है, जो उसने लोगों को मूर्ख बनाकर कमाए हैं.

Big Scammer Arrested: 600 करोड़ टर्नओवर दिखाकर ठग ने जुटाए 150 करोड़ रुपए, चंगुल में ऐसे फंसे बड़े-बड़े व्यापारी
Jashpur police trapped accused of 150 crore thug

Dilli Ka Thug: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसने एक दो नहीं, बल्कि 150 करोड़ रुपए की ठगी की है. शातिर ठग दिल्ली में पकड़ा गया. दिलचस्प यह है कि 150 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार शातिर ठग के ठगी के गिरोह में उसका पूरा परिवार शामिल था. 

600 करोड़ रुपए टर्न ओवर वाली एक फेक कंपनी 150 करोड़ रुपए जुटाने वाले शातिर ठग को दिल्ली के सागरपुर से गिरफ्तार किया गया. लग्जरी कार रेंज रोवर कार से चलने वाले ठग के पास अकेले दिल्ली में 40 करोड़ की संपत्ति है, जो उसने लोगों को मूर्ख बनाकर कमाए हैं.

India-Pakistan Tension: बॉर्डर पर फुस्स हो रहे पाकिस्तानी ड्रोन, चश्मदीदों ने कहा, ' ये आज का भारत है पहले वाला नहीं

फेक कंपनी के जरिएचूना लगाने वाले दोनों मुख्य आरोपियों को दिल्ली से दबोचा

रिपोर्ट के मुताबिक150 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जशपुर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गुरुवार को जशपुर पुलिस ने फेक कंपनी के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले दो मुख्य आरोपियों को दिल्ली से दबोचा. बंटी-बबली की तर्ज पj ठगी को अंजाम देने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

150 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

गौरतलब है फेक कंपनी बनाकर व्यापारियों से 150 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दोनों आरोपियों का भंड़ाभोड़ करने के लिए जशपुर पुलिस काफी मशक्त करनी पड़ी. गिरोह राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर व्यापारियों से ठगी को अंजाम देता था., लेकिन एक पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को दबोचने में सफल रही. 

Operation Sindoor Day 3: भारत के आगे एक दिन भी नहीं टिक पाई Pakistani Army, टेक दिए घुटने!

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में फैला गिरोह राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर ठगी करता था.पत्थलगांव व्यापारी अमित अग्रवाल से स्वेटर सप्लाई के नाम पर गिरोह ने 5 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी को अंजाम देकर फंस गया.

SSP जशपुर और SDOP पत्थलगांव के नेतृत्व में गठित की गई स्पेशल टीम

पत्थलगांव व्यापारी की शिकायत पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. दिल्ली पहुंची टीम ने दो दिनों तक कैंप लगाकर आरोपियों की तलाश की. आरोपी इतने शातिर थे कि वे पने फोन बंद रखते थे और वाई-फाई कॉलिंग के जरिए एकदूसरे से बात करते थे.

1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर का लालच देकर दिल्ली के ठगों को किया ट्रैप

हालांकि तकनीकी का सहारा लेकर जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार दो मुख्य आरोपियों में से एक अनिता उपाध्याय को ट्रैप किया. इस दौरान पुलिस ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर अनिता को 1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर देने का लालच दिया और दिल्ली के होटल ताज में मीटिंग के लिए बुलाया.

Operation Sindoor: हिंदुस्तान पाकिस्‍तान पर हर मोर्चे पर भारी, जानें अब तक क्‍या-क्‍या घटा?

मुख्य आरोपी अनिता उपाध्याय को उसके बॉस के साथ दबोचने के लिए पुलिस ने एक मॉडल को असिस्टेंट बनाकर आरोपी से बातचीत की. ट्रैप में फंसी अनिता ने बॉस और मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय को मीटिंग में बुला लिया और टीम ने दिल्ली के सागरपुर में उसे दबोच लिया.

पकड़े जाने पर मुख्य आरोपी ने हंगामा किया और पुलिस पर हमला भी किया

 ट्रैप में फंसने के बाद मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय ने थाने में खूब हंगामऔर पुलिस पर हमला भी किया, लेकिन उसकी दाल नहीं गली. SDOP ध्रुवेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली पुलिस के पहुंचने तक आरोपी रत्नाकर को काबू में रखा और दोनों ठगों क्रमशः रत्नाकर उपाध्याय और अनिता उपाध्याय को गिरफ्तार कर जशपुर ले जाने में सफल रहे.

Vyomika Singh: जिन्होंने खोली पीओजेके में आतंकी ठिकानों की पोल, जानिए कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ? 

आरोपी रत्नाकर के पास लखनऊ और दिल्ली में 40 करोड़ की संपत्ति और रेंज रोवर गाड़ी भी है, जिनकी जांच की जा रही है.  गिरोह का भंडाफोड़ होने पर जशपुर SSP शशि मोहन सिंह और सरगुजा रेंज IG दीपक झा ने पुलिस टीम के लिए नकद इनाम की घोषणा की है. 

गिरफ्तार रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ देशभर में दर्ज है 12 से ज़्यादा ठगी के मामले

जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. जांच में खुलासा हुआ कि रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ देशभर में 12 से ज़्यादा ठगी के मामले दर्ज हैं. गिरोह फर्जी बुकलेट्स के जरिए 600 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी का दावा कर लोगों से 150 करोड़ रुपए ठगे थे.

ये भी पढ़ें-Operation Sindoor: ग्वालियर का कंट्रोल कमांड सेंटर बना जिले का कंट्रोल रूम, एयरफोर्स को हॉट लाइन से जोड़ा गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close