
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 25 हिन्दुस्तानी पर्यटकों का कत्लेआम करने वाले और पीओजेके में छिपकर आंतकी साजिश रचने वाले आंतकियों की छक्के छुड़ाने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह लगातार सुर्खियों में है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम योगदान देने वाली व्योमिका सिंह ने ही एलओसी पर तबाह किए आतंकियों ट्रेनिंग कैंपों को चिह्नित किया, जिसके बाद उन्हें सेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए 9 आतंकी ट्रेनिंग को नेस्तनाबूद किया.
Army Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर से डरा और सहमा पाकिस्तान, पाकिस्तानी एयर स्पेस में छाया सन्नाटा
जैश-, लश्कर और हिजबुल समेत कई आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह किए
बुधवार सुबह 1 से 1:30 के बीच भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन समेत कई आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया.आतंकी ट्रेनिंक कैंप में भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में 70 से अधिक आंतकी भी मारे गए.
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस ब्रीफिंग में दिखीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह
बुधवार की सुबह 11 बजे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान और पीओजेके में भारत द्वारा किए गए लक्षित हमलों का नेतृत्व किया.भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्यरत विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल थीं.
Air Strike: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेना का बड़ा खुलासा, सुबह 1 से 1ः30 के बीच पीओजेके में किया गया एयर स्ट्राइक
भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्यरत हैं व्योमिका सिंह
भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्यरत विंग कमांडर व्योमिका सिंह की वायुसेना में शामिल होने की यात्रा एक सपने से शुरू हुई. स्कूली समय से ही वो हवा में प्लेन उड़ाने का सपना देखने वाली व्योमिका सिंह ने अपना नाम भी व्योमिका रखा, जिसका मतलब है आकाश. उन्होंने कक्षा 6 में ही आकाश में उड़ने का सपना देखना शुरू किया था.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह को ऊंचे इलाकों में हेलिकॉप्टर चलाने का है अनुभव
पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आंतकी कैंप को तबाह करने वाले ऑपरेश सिंदूर की अहम हिस्सा रहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह उच्च जोखिम वाले इलाकों में अनुभव रखने वाली पायलट हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित कुछ सबसे कठिन इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टरों का संचालन किया है.
Operation Sindoor: सेना के एयर स्ट्राइक में तबाह हुए पाकिस्तान स्थित आंतकी संगठन जैश और लश्कर के हेडक्वार्टर
कई बचाव अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह
व्योमिका सिंग ने कई बचाव अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं. नवंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश में एक बचाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली व्योमिका सिंह ने अपनी टीम और जोखिम में पड़े लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च ऊंचाई वाली चुनौतियों का प्रबंधन किया. इस साहसिक कार्य के लिए उनकी खूब प्रशंसा हुई थी.
21,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट मणिरंग पर पर्वतारोहण अभियान में भाग लिया
साल 2021 में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने तीनों सैन्य सेवाओं की महिलाओं के साथ मिलकर 21,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट मणिरंग पर एक पर्वतारोहण अभियान में भाग लिया. इस पहल को वायु सेना प्रमुख जैसे उच्च रैंकिंग वाले रक्षा अधिकारियों द्वारा स्वीकार किया गया था.