
Airforce Control Room: ग्वालियर जिले में.स्मार्ट सिटी द्वारा मोती महल में निर्मित कंट्रोल कमांड सेंटर एक बार फिर महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है,जिसे आपात स्थिति पर नियंत्रण के लिए एयरफोर्स के हॉट लाइन से जोड़ा गया है. कोराना काल में बड़ी भूमिका निभा चुका ग्वालियर कंट्रोल कमांड सेंटर इस बार हवाई हमले, ब्लैक आउट निकासी सहित सुरक्षा की दृष्टि से काम करेगा
भारत-पाकिस्तान तनाव के पल-पल के अपेडट के लिए नीचे क्लिक करें-
India Pakistan Attack News LIVE: पाकिस्तान पर करारा प्रहार, भारतीय नेवी ने पाक में तबाह किए कई ठिकाने; यहां पढ़ें नया अपडेट
आपात हालातों को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर ने बनाया कंट्रोल रूम
गौरतलब है आपातकालीन परिस्थितियों में हालातों को नियंत्रित करने के लिए मोती महल स्थित कमांड सेंटर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं. इस कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण करने कलेक्टर रुचिका चौहान गुरुवार देर रात वहां पहुंची और व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल की और आवश्यक निर्देश दिए. यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे निरंतर काम करेगा.
कलेक्ट्रर ने कंट्रोल कमांड सेंटर को कंट्रोल रूम बनाने के आदेश जारी किया
रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्ट्रर रुचिका चौहान गुरुवार देर रात मोती महल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर को कंट्रोल रूम बनाने के आदेश जारी किए. ग्वालियर संवेदनाशील इलाकों मे हैं इसलिए यहां प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हमले तेज होने के कारण ग्वालियर मे फटाफट कंट्रोल रूम शुरू किया गया.
Operation Sindoor Day 3: भारत के आगे एक दिन भी नहीं टिक पाई Pakistani Army, टेक दिए घुटने!
Operation Sindoor: हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हर मोर्चे पर भारी, जानें अब तक क्या-क्या घटा?
कलेक्टर रुचिका चौहान देर रात को कंट्रोंल कमांड सेंटर पहुंचकर जायजा लिया.
ग्वालियर कलेक्टर गुरुवार देर रात ग्वालियर कंट्रोल कमांड सेंटर को कंट्रोल बनाने का आदेश जारी किया और उसके बाद वहां पहुंची और कंट्रोल कमांड सेंटर में व्यवस्थाओं का फिजिकल जायजा लिया और अफसरों के साथ बैठक के बाद कंट्रोल रूप में लोगों की तैनाती के बारे में बताया.
हवाई हमले की चेतावनी, ब्लैक आउट, निकासी, मेडिकल के लिए काम करेगी
कलेक्टर ने बताया कि शहर में व्यवस्थित एवं त्वरित प्रतिक्रिया व हवाई हमले की चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट, निकासी, प्राथमिक चिकित्सा उपलध कराए जाने की दृष्टि से ग्वालियर जिला अंतर्गत सुरक्षा निर्देशों के संचालन, प्रशासन एवं अनुश्रवण के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर मोती महल को कंट्रोल रूम घोषित किया है.
Operation Sindoor Day 3: जम्मू में धमाकों की गूंज से दहशत, शहर हुआ ब्लैक आउट
Leaves Cancelled: दिल्ली समेत कई जगहों पर इमरजेंसी स्टाफ की छुट्टियां रद्द, डॉक्टर्स को किया गया तैनात
ग्वालियर में बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0751-2646608 रहेगा
कन्ट्रोल रूम के राउंड द क्लॉक संचालन के लिए कर्मचारी, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जहां दूरभाष संख्या 0751-2646608 के जरिए संपर्क किया जा सकेगा. कंट्रोल रूम में तैनात अभिषेक त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री स्मार्ट सिटी व राहुल सिंह राजपूत, संपदा शाखा नगर निगम को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक वहां उपस्थित रहना होगा.
सुबह 8 से शाम 4 बजे तक और शाम 4 से रात्रि 12 तक लोगों की गई है तैनाती
कंप्यूटर प्रोग्रामर स्मार्ट सिटी वीरेन्द्र शाक्य एवं नगर निगम राजस्व विभाग के प्रमोद राजपूत की ड्यूटी शाम 4 से रात्रि 12 बजे तक लगाई गई है. स्मार्ट सिटी लेखा पाल नवीन तलरेजा एवं नगर निगम पीआईयू सेल के शैलेन्द्र सिंह राठौर की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए लगाई गई है.