
Operation Sindoor Day 3: पाकिस्तान से सटे भारत के सरहदी राज्यों में पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर आसपास रहे लोगों ने आंखों देखा हाल बयान किया है. पाकिस्तान के सरहद से सटे जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई जिलों के लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मिसाइल और ड्रोन के हमलों से उनके घरों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बेहद जरूरी है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के पल-पल के अपेडट के लिए नीचे क्लिक करें-
India Pakistan Attack News LIVE: पाकिस्तान पर करारा प्रहार, भारतीय नेवी ने पाक में तबाह किए कई ठिकाने; यहां पढ़ें नया अपडेट
सरहद पर दागे जा रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों का आंखों देखा हाल सुनाया
पाकिस्तान की सरहद से सटे जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवक ने पाकिस्तान की ओर से दागे जा रहे मिसाइलों और ड्रोन का आंखों देखा हाल बताया. कश्मीरी युवक ने बताया कि, कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे, भारतीय सेना की ओर से हुई जवाबी फायरिंग पूरी रात होती रही.
#WATCH | Jammu and Kashmir: A local says "Last night at around 8 PM, we saw 3-4 drones. There was retaliatory firing, which continued the entire night. What Pakistan did is not right. We are not scared. Schools are closed here..." pic.twitter.com/IERIPhgjIr
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Operation Sindoor: हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हर मोर्चे पर भारी, जानें अब तक क्या-क्या घटा?
रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि पटाखे हैं
पाकिस्तान की सरहद से सटे राजस्थान के एक स्थानीय ने कहा कि जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि यह पटाखे हैं, लेकिन बाद में हमें एहसास हुआ कि यह असली बम था, जिसका निशाना हम थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.
#WATCH | Rajasthan | A local says, "When blackout happened at 9 in the night, we heard the explosions. Earlier, we thought it was firecrackers, but later we realised it was a real bomb, targeted at us. We never thought of experiencing this...We are happy that all the Pakistani… pic.twitter.com/W0IooQGLwA
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Operation Sindoor Day 3: भारत के आगे एक दिन भी नहीं टिक पाई Pakistani Army, टेक दिए घुटने!
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में पाक से आए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया
राजस्थान के ही एक और युवक ने बताया कि, सभी पाकिस्तानी ड्रोन को सेना मार गिराया गया, अब लोगों में शांति है और कोई डर नहीं है. हम भारतीय वायु सेना और सेना के साथ हैं, हमने धमाके सुने, लेकिन कोई भी धमाका ज़मीन पर नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय वायुसेना ने जमीन पर गिरने से पहले उसे आसमान में ही ध्वस्त कर दिया.
#WATCH | Rajasthan | A local says, "All the Pakistani drones were neutralised...There is peace and no fear among the people. We are with the Indian Air Force and Army. We heard the explosions, but none of the explosions happened on land."
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Pakistani drones were intercepted by… pic.twitter.com/0XZhoiXpNQ
'भारत पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है, उसे हमेशा हारना पड़ेगा'
एक अन्य स्थानीय ने कहा, बीती रात सरहद पार से ड्रोन औऱ मिसाइल से हमला किया. आवाज सुनकर सभी लोग घबरा गए. उसने बताया कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही पाकिस्तान द्वारा भेजे गए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. हम खुश हैं. भारत पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है, उसे हमेशा असफलता का सामना करना पड़ेगा.
Vyomika Singh: जिन्होंने खोली पीओजेके में आतंकी ठिकानों की पोल, जानिए कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ?
पाकिस्तानी गोलीबारी से उसके घर के सामने के पूरा क्षेत्र को क्षतिग्रस्त हो गया
पाकिस्तान से राजस्थान के जैसलमेर जिले के एक व्यक्ति ने बताया कि,पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी ने उसके घर के सामने के पूरे क्षेत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया है. उसने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन से उसके रिश्तेदारों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. उसने आगे कहा कि रात में बहुत भारी गोलाबारी हुई, लेकिन हम सेना के साथ खड़े हैं.
#WATCH | A local says, "The firing by Pakistan has damaged the whole front area of my house. Houses of my relatives have also been damaged. There was very heavy shelling at night. We stand with the Army." pic.twitter.com/7E2WgpC4Df
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Serial Bomb Blast: पाकिस्तान में सीरियल बम ब्लास्ट, एक के बाद एक हुए कई धमाकों से दहला लाहौर
पाक ने शर्मनाक कृत्य किया, लेकिन आज का भारत पहले वाला भारत नहीं है
वही, जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि, कल पाकिस्तान ने हमारे कुछ शहरों पर हमला करके एक शर्मनाक कृत्य किया, लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आज का भारत पहले वाला भारत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बगैर उसने कहा कि भारत से लड़ना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है.
Udhampur, J&K: Locals share their views after the Indian Armed Forces successfully neutralized Pakistani missile attacks
— IANS (@ians_india) May 9, 2025'
A local says, "Yesterday, Pakistan carried out a shameful act by attacking some of our cities. But we want to make it clear that today's India is not the… pic.twitter.com/KcQLRzItOo
पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से पूरी तरह से मिटा देना चाहिए'
एक अन्य कश्मीरी ने पाकिस्तान की ओर हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों की सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया. आगे कहा कि, पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से पूरी तरह से मिटा देना चाहिए.