विज्ञापन

India-Pakistan Tension: बॉर्डर पर फुस्स हो रहे पाकिस्तानी ड्रोन, चश्मदीदों ने कहा, ' ये आज का भारत है पहले वाला नहीं'

India Pakistan Attack LIVE Updates: सरहद पार से ड्रोन औऱ मिसाइल हमले की आवाज सुनकर हम घबरा गए. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. हम खुश हैं. भारत पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है, उसे हमेशा असफलता का सामना करना पड़ेगा.

India-Pakistan Tension: बॉर्डर पर फुस्स हो रहे पाकिस्तानी ड्रोन, चश्मदीदों ने कहा, ' ये आज का भारत है पहले वाला नहीं'
Eyewitnesses reaction over pakistani drone nuetralized in sky,

Operation Sindoor Day 3: पाकिस्तान से सटे भारत के सरहदी राज्यों में पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर आसपास रहे लोगों ने आंखों देखा हाल बयान किया है. पाकिस्तान के सरहद से सटे जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई जिलों के लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मिसाइल और ड्रोन के हमलों से उनके घरों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बेहद जरूरी है. 

पहलगाम आंतकी हमले में 26 पर्यटकों के कत्लेआम के बाद भारतीय सेना ने LOC पर स्थित 9 आंतकी ट्रेनिंग कैंपों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया. इस हमले 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए, लेकिन भारत के जवाबी से पाकिस्तानी बुरी तरह से पस्त हो गया है.

भारत-पाकिस्तान तनाव के पल-पल के अपेडट के लिए नीचे क्लिक करें-

India Pakistan Attack News LIVE: पाकिस्तान पर करारा प्रहार, भारतीय नेवी ने पाक में तबाह किए कई ठिकाने; यहां पढ़ें नया अपडेट

सरहद पर दागे जा रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों का आंखों देखा हाल सुनाया

पाकिस्तान की सरहद से सटे जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवक ने पाकिस्तान की ओर से दागे जा रहे मिसाइलों और ड्रोन का आंखों देखा हाल बताया. कश्मीरी युवक ने बताया कि, कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे, भारतीय सेना की ओर से हुई जवाबी फायरिंग पूरी रात होती रही.

बकौल कश्मीरी युवक, पाकिस्तान ने जो किया, वह सही नहीं है, लेकिन हम बिल्कुल डरे हुए नहीं हैं. स्थानीय युवक ने बताया कि हमलों को देखते हुए फिलहाल यहां स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.

Operation Sindoor: हिंदुस्तान पाकिस्‍तान पर हर मोर्चे पर भारी, जानें अब तक क्‍या-क्‍या घटा?

रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि पटाखे हैं

पाकिस्तान की सरहद से सटे राजस्थान के एक स्थानीय ने कहा कि जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि यह पटाखे हैं, लेकिन बाद में हमें एहसास हुआ कि यह असली बम था, जिसका निशाना हम थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.

सरहद पार से ड्रोन औऱ मिसाइल हमले की आवाज सुनकर हम घबरा गए. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. हम खुश हैं. भारत पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है, उसे हमेशा असफलता का सामना करना पड़ेगा.

Operation Sindoor Day 3: भारत के आगे एक दिन भी नहीं टिक पाई Pakistani Army, टेक दिए घुटने!

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में पाक से आए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया

राजस्थान के ही एक और युवक ने बताया कि, सभी पाकिस्तानी ड्रोन को सेना मार गिराया गया, अब लोगों में शांति है और कोई डर नहीं है. हम भारतीय वायु सेना और सेना के साथ हैं, हमने धमाके सुने, लेकिन कोई भी धमाका ज़मीन पर नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय वायुसेना ने जमीन पर गिरने से पहले उसे आसमान में ही ध्वस्त कर दिया.

'भारत पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है, उसे हमेशा हारना पड़ेगा'

एक अन्य स्थानीय ने कहा, बीती रात सरहद पार से ड्रोन औऱ मिसाइल से हमला किया. आवाज सुनकर सभी लोग घबरा गए. उसने बताया कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हवा में ही पाकिस्तान द्वारा भेजे गए  सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. हम खुश हैं. भारत पाकिस्तान से कई गुना अधिक शक्तिशाली है, उसे हमेशा असफलता का सामना करना पड़ेगा.

Vyomika Singh: जिन्होंने खोली पीओजेके में आतंकी ठिकानों की पोल, जानिए कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ? 

हमें खुशी है कि सभी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. अब कोई डर का माहौल नहीं है. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से सक्षम है. बता दें, बीती रात पाकिस्तान को ओर से हुए ड्रोन हमले को जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा रोका गया था.

पाकिस्तानी गोलीबारी से उसके घर के सामने के पूरा क्षेत्र को क्षतिग्रस्त हो गया

पाकिस्तान से राजस्थान के जैसलमेर जिले के  एक व्यक्ति ने बताया कि,पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी ने उसके घर के सामने के पूरे क्षेत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया है. उसने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन से उसके रिश्तेदारों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. उसने आगे कहा कि रात में बहुत भारी गोलाबारी हुई, लेकिन हम सेना के साथ खड़े हैं.

Serial Bomb Blast: पाकिस्तान में सीरियल बम ब्लास्ट, एक के बाद एक हुए कई धमाकों से दहला लाहौर

पाक ने शर्मनाक कृत्य किया, लेकिन आज का भारत पहले वाला भारत नहीं है

वही, जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि, कल पाकिस्तान ने हमारे कुछ शहरों पर हमला करके एक शर्मनाक कृत्य किया, लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आज का भारत पहले वाला भारत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बगैर उसने कहा कि भारत से लड़ना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है.

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी ने मेरे घर के सामने के पूरे क्षेत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया. पाकिस्तानी ड्रोन से उसके रिश्तेदारों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. रात में बहुत भारी गोलाबारी हुई, लेकिन हम भारतीय सेना के साथ खड़े हैं, जिन्होंने ड्रोन को आकाश में ही मार गिराया.

पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से पूरी तरह से मिटा देना चाहिए'

एक अन्य कश्मीरी ने पाकिस्तान की ओर हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों की सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया. आगे कहा कि, पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से पूरी तरह से मिटा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Operation Sindoor: ग्वालियर का कंट्रोल कमांड सेंटर बना जिले का कंट्रोल रूम, एयरफोर्स को हॉट लाइन से जोड़ा गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close