Rewa Sanjay Gandhi Hospital Fire: मध्य प्रदेश के रीवा जिल के संजय गांधी अस्पताल में रविवार दोपहर करीब 1 बजे गायनी ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ओटी के आसपास मौजूद स्टाफ ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया और अन्य वार्डों को भी एहतियातन खाली कराया गया.
Betul weather: 7 डिग्री पहुंचा तापमान, पौधों पर बर्फ जमी, बैलगाड़ी पर आग जलाकर चलते नजर आए मजदूर
इधर, घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार आग काफी तेज थी, जिससे ओटी क्षेत्र में धुआं भर गया था. घटना से अस्पताल की गतिविधियां भी प्रभावित रहीं, मरीज और उनके साथ आए परिजनों की अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई. राहत की बात यह है कि अब तक किसी मरीज, डॉक्टर या कर्मचारी के घायल होने की खबर हीं है.
जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. शॉर्ट सर्किट से घटना होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. घटना के बाद अस्पताल की फायर सेफ्टी व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठने लगे हैं. प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. आग पूरी तरह काबू में आने के बाद नुकसान का विस्तृत जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें...
क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?
Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा