विज्ञापन

क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?

​​​​​​​IAS अधिकारी Ravi Kumar Sihag की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं. 16 December 2025 का Wedding Card वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शादी IAS Ishita Rathi के साथ होने का दावा किया जा रहा है. दोनों ने UPSC 2021 एक साथ पास किया था और LBSNAA Training के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि, अब तक कोई Official Confirmation नहीं हुई है.

क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?
IAS Ravi Kumar Sihag wedding

ias ravi kumar sihag marriage: मध्य प्रदेश कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि कुमार सिहाग (रवि कुमार बिश्नोई) की शादी के दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर 16 दिसंबर 2025 की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. साथ ही कई पोस्ट में बताया जा रहा है कि रवि कुमार सिहाग की दुल्हन इशिता राठी भी IAS अफसर हैं.

बता दें कि राजस्थान के रवि कुमार सिहाग और उत्तर प्रदेश की इशिता राठी ने UPSC 2021 एक साथ पास की थी. मसूरी में IAS ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी प्रेम कहानी की चर्चाएँ शुरू हो गई थीं और अब ये लव मैरिज की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. हालांकि दोनों की ओर से अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

IAS Ravi Kumar Sihag Married

IAS Ravi Kumar Sihag 

IAS रवि कुमार सिहाग कौन हैं?

रवि कुमार सिहाग राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर तहसील, चक 3-बीएएम गांव से हैं. उनका जन्म 2 नवंबर 1995 को किसान रामकुमार सिहाग और गृहिणी विमला देवी के घर हुआ. उनकी तीन बहनें हैं: पूनम (हाउसवाइफ), रवीना (सरकारी स्कूल में अंग्रेज़ी टीचर) और कोमल (कृषि पर्यवेक्षक).

रवि कुमार सिहाग की शिक्षा

रवि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, विजयनगर से प्राप्त की और सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने 11वीं की पढ़ाई शारदा स्कूल, अनूपगढ़ से और 12वीं न्यू ऑफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विजयनगर से पूरी की. स्नातक की पढ़ाई उन्होंने शारदा कॉलेज, अनूपगढ़ से बीए की डिग्री ली है.

IAS Ravi Kumar Sihag and IAS Isha Rathi

IAS Ravi Kumar Sihag and IAS Isha Rathi

रवि सिहाग ने UPSC परीक्षा चार बार दी

वर्ष 2016 में रवि ने UPSC की तैयारी शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद 2021 में ऑल इंडिया रैंक 18 पाकर मध्य प्रदेश कैडर, साल 2022 बैच के IAS अफसर बने. उनकी UPSC यात्रा इस प्रकार रही

  • 2018: 337वीं रैंक (IDAS कैडर)
  • 2019: 317वीं रैंक (IRTS कैडर)
  • 2020: फेल
  • 2021: 18वीं रैंक (IAS)
  • रवि सिहाग हिंदी माध्यम के टॉपर भी रहे. उन्होंने SDO (Revenue), Lakhnadon, Seoni, MP के पद पर कार्य किया. रवि पर आरक्षण श्रेणी के प्रमाणपत्रों में गंभीर अनियमितताओं के आरोप भी लग चुके हैं.
 IAS couple marriage news

IAS couple marriage news

ट्रेनिंग में हुआ प्यार?

दोनों समान बैच के अफसर हैं और UPSC रिज़ल्ट के बाद IAS ट्रेनिंग में दोनों के बीच नजदीकियों की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. LBSNAA में ट्रेनी IAS अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर के टूर के दौरान उनकी और इशिता राठी की कई तस्वीरें सामने आईं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट लाइक और फॉलो करते हुए भी दिखाई दिए.

IAS Ravi Kumar Sihag

IAS Ravi Kumar Sihag

इशिता राठी कौन हैं?

इशिता राठी के परिवार की जड़ें बागपत, उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं. फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में रह रहा है. उनकी मां, मीनाक्षी राठी, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) हैं, और उनके पिता, इकबाल राठी, हेड कांस्टेबल हैं. एक छोटा भाई है. इशिता ने अपनी स्कूली शिक्षा DAV पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज, दिल्ली से पूरी की. उन्होंने ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स (ऑनर्स), लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली से किया और इसके बाद MA (इकोनॉमिक्स), मद्रास स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, चेन्नई से पूरा किया. इशिता ने UPSC 2021 में तीसरे प्रयास में AIR 8 हासिल किया और IAS अधिकारी बनीं. उनका कैडर AGMUT है और वर्तमान में वह Sub Collector (Revenue) (North), Puducherry के पद पर कार्यरत बताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें...DSP कल्पना वर्मा से पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस में इन 6 पुल‍िस अफसरों के 'र‍िश्‍तों' ने मचाया बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close