Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर तुग्लकी फरमान सुनाया. उन्होंने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को करोड़ों रुपए दे रही है, तो उन्हें मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए, जो नहीं आएंगी उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी.
बैठक के दौरान मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी. अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब ढाई लाख लाड़ली बहनें पंजीकृत हैं. इस पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री को दो साल पूरे हो चुके हैं, ढाई लाख में से कम से कम 50 हजार लाड़ली बहनों को सम्मान कार्यक्रम में आना चाहिए.
बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला
मंत्री शाह के इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक भी गरमा गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान को लाड़ली बहनों का अपमान बताते हुए मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने कहा कि शाह ने कर्नल सोफिया के बाद करोड़ों लाडली बहनों का अपमान किया है. पहले भी विवादित बयान पर भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
कर्नल सोफिया पर दिया विवादित बयान
राहुल गांधी पर बिगड़े थे बोल
विजय शाह ने सितंबर 2022 में राहुल गांधी के शादी नहीं करने को लेकर विवादित बयान दिया था. खंडवा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था- 50-55 साल की उम्र होने पर भी शादी न हो तो लोग पूछने लगते हैं कि लड़के में कुछ कमी है क्या?
ये भी पढ़ें...
क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?
Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा