मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रह रहा है. बैतूल में भी रविवार रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पेड़-पौधों और झाड़ियों पर ओस की बूंदें जम गई और लोग ठंड में ठिठुरते नजर आए. इस दौरान सर्दी से बचने के लिए मजदूर बैलगाड़ी पर आग का सहारा लेते नजर आए.
दरअसल, बैतूल जिले के तामपान में बीते एक सप्ताह में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से इंतजाम भी कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर जिले के आरुल गांव से सामने आई, जहां गन्ना कटाई और परिवहन में लगे मजदूर बैलगाड़ी पर ही अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते हुए चलते नजर आए.
वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि सुबह-सुबह शुगर मिल तक गन्ना पहुंचाने के लिए मजदूर बैलगाड़ी से परिवहन का काम करते हैं. ठिठुरन भरी ठंड में लंबे समय तक खुले में काम करना मजदूरों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है. ऐसे में मजदूरों ने बैलगाड़ी पर ही अलाव जलाकर सर्दी से बचाव किया. चलती बैलगाड़ी पर जलता अलाव एक ओर ठंड से राहत दे रहा है, वहीं यह दृश्य हर किसी को हैरान कर रहा है. जिस कारण इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें...
क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?
Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा