विज्ञापन

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: बलराम जयंती पर अन्नदाता को सौगात, किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: यह योजना न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मध्य प्रदेश के लाखों किसानों की उम्मीदों को पंख देने वाली यह पहल आने वाले समय में कृषि क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बन रही है.

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: बलराम जयंती पर अन्नदाता को सौगात, किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: बलराम जयंती पर मंडला से किसानों को सौगात

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Second Installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) 14 अगस्त को मंडला में बलराम जयंती (Balram Jayanti) पर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana) वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त का किसानों के खाते में अंतरण करेंगे. इस योजना से प्रदेश के 83 लाख किसान हितग्राही लाभांवित होंगे. इस कार्यक्रम में कृषि तथा संबंधित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान को प्रतिपादित करने संबंधी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा.

पीएम किसान के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भी लाभ

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रदेश के किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का बड़ा आधार बन रही है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाती है. इन कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6000 रूपये प्रति वर्ष की सहायता पूर्व से ही मिल रही हैं.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई है. इस योजना में लाभांवित किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा है. मार्च 2025 तक 83 लाख से अधिक किसान हितग्राहियों को 17,500 करोड़ का वित्तीय समर्थन दिया गया है.

यह योजना न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मध्य प्रदेश के लाखों किसानों की उम्मीदों को पंख देने वाली यह पहल आने वाले समय में कृषि क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बन रही है.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किस्त से 85 लाख से ज्यादा किसान लाभांवित

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 की प्रथम किस्त के रूप में राज्य के 85 लाख से अधिक किसानों को 1702 करोड रुपये की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से किया गया था. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता के रूप वर्ष में कुल 06 हजार रूपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है.

यह भी पढ़ें :MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें :CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें :Janmashtami 2025: MP के 3000 से ज्यादा मंदिरों में श्रीकृष्ण पर्व, जन्‍माष्‍टमी की ऐसी हैं तैयारियां

यह भी पढ़ें :Kanya Vivah Yojana: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार; BJP मंडल अध्यक्ष निलंबित, ऐसे हैं आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close