विज्ञापन

CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

Satna News: सतना कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में 11261 कुल शिकायतें लंबित है. जिनमें संतुष्टिपूर्ण प्रतिशत 37 प्रतिशत कुल वेटेज 41 प्रतिशत के साथ सतना जिला सी ग्रेड में है.

CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी
CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

Satna Collector: सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिये हैं. क्योंकि यहां कई विभागों के चलते सतना की रैंकिंग सीएम हेल्पलाइन में ग्रेड सी पर पहुंच गई है, जिससे नाराज होकर कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का वेतन काट दिया है. कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की. स्कूल शिक्षा, जिला संयोजक, सहकारिता, अल्प संख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण को ए ग्रेड में आने पर प्रोत्साहित किया और खाद्य, आरटीओ तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मेहनत कर टॉप फाइव में आने के लिए प्रोत्साहन दिया.  इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, सहायक कलेक्टर अनिकेत शांडिल्य, अपर कलेक्टर सुधीर बेक, एसडीएम राहुल सिलाडिया, आरएन खरे, एलआर जांगडे, सोमेश द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर बीके मिश्रा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.

इन विभागों में भी कार्यवाही

कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा में सी ग्रेड में रहने पर छिबौरा और बरहना जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. पशुपालन विभाग की समीक्षा में वेटनरी सर्जन सोहावल संदीप शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. श्रम विभाग की शिकायतों की समीक्षा में जनपद पंचायत उचेहरा के लिपिक आनंद ताम्रकार और जनपद सोहावल के एपीओ अभिषेक त्रिपाठी का एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देशित किया.

श्रम विभाग की शिकायतों में सहायक श्रम आयुक्त और श्रम निरीक्षक अनुराग सिंह को एक हफ्ते का वेतन काटने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये.

नागौद जनपद में आवास मिशन की वीसी, मझगवां, कोटर में कम्प्यूटर आपरेटर का एक हफ्ते का वेतन काटने का नोटिस, आबकारी विभाग रामपुर बघेलान में विक्रमादित्य पाण्डेय और राकेश अवधिया को शोकाज नोटिस, नगर पंचायत नागौद और उचेहरा सीएमओ को 50 दिवस से अधिक की शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर नोटिस, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बीएमओ नागौद, मझगवां, उचेहरा, जिला चिकित्सालय में एकाउंटेन्ट लखनलाल गुप्ता को नोटिस जारी की गई है.

  • पंचायत विभाग की समीक्षा में मझगवां, उचेहरा के पीसीओ, पीएम आवास में नागौद के बीसी कृष्ण कुमार सिंह का एक सप्ताह का वेतन काटने नोटिस जारी करने के निर्देश.
  • स्वच्छ भारत मिशन में नागौद बीसीएम पूर्णिमा बागरी, मझगवां अशोक परौहा और मनरेगा में एपीओ मझगवां रामजी सिंह को एक सप्ताह की वेतन काटने की नोटिस देने के निर्देश दिये. 
  • सामान्य प्रशासन विभाग की शिकायतों में नगर पंचायत कोटर, उचेहरा, बिरसिंहपुर, रामपुर बघेलान और जनपद मझगवां के कम्प्यूटर आपरेटर को नोटिस जारी करने निर्देशित किया.
  • सामाजिक न्याय विभाग में रामपुर बघेलान की समग्र अधिकारी रोशनी कुशवाहा और नागौद की समग्र विस्तार अधिकारी का एक सप्ताह का वेतन काटने की नोटिस जारी होगी.
  • सूचना प्रोद्योगिकी में नागौद जनपद के अजीत और नगर निगम के दीपक, विकास खरे को वेतन काटने की नोटिस दी जायेगी.
  • लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह को कारण बताओ नोटिस तथा रामपुर बघेलान और मझगवां के एसडीओ लोक निर्माण का एक-एक हफ्ते का वेतन काटने के निर्देश दिये गये हैं.
  • कृषि विभाग में उप संचालक कृषि को नोटिस तथा एसएडीओ राजललन बागरी का एक हफ्ते का वेतन काटने के निर्देश दिये गये.

नान प्रबंधक का कटेगा वेतन

नागरिक आपूर्ति निगम की भुगतान संबंधी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर जिला प्रबंधक नान पंकज बोरसे की एक सप्ताह की वेतन काटने की नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये. कलेक्टर ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम अभी सी श्रेणी में है. 13 अगस्त तक ग्रेडिंग में सुधार नहीं हुआ तो जिला प्रबंधक की वेतन काट दी जायेगी. 

तहसीलदारों को एक वार्षिक वृद्धि रोकने नोटिस

राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि नागौद अनुभाग के तीनों तहसीलदारों की एक हफ्ते की वेतन काटी जा चुकी है. अभी भी सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित तीनों तहसीलदारों की एक वेतन वृद्धि रोककर वार्षिक चरित्रावली में प्रतिकूल टिप्पणी अंकित की जायेगी. कलेक्टर ने रामपुर बघेलान तहसीलदार को एक हफ्ते की वेतन काटने की नोटिस जारी करने और बिरसिंहपुर, कोठी, कोटर तहसीलदार को 3 दिवस में सुधार लाने की नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये है. कलेक्टर ने रामपुर बघेलान और नागौद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. 

सी ग्रेड में जिला, जताई नाराजगी

कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टिपूर्ण शिकायतों का बंद करने का वेटेज 30 प्रतिशत होने के बाद ही डिमांड क्लोजर के प्रस्ताव प्रस्तुत करे. मार्कफेड में विभाग के डी श्रेणी में रहने पर जिला प्रबंधक मार्कफेड को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये. कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में 11261 कुल शिकायतें लंबित है. जिनमें संतुष्टिपूर्ण प्रतिशत 37 प्रतिशत कुल वेटेज 41 प्रतिशत के साथ सतना जिला सी ग्रेड में है.

यह भी पढ़ें : PM MITRA Park Dhar: मालवा को बड़ी सौगात; PM मोदी MP में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन

यह भी पढ़ें : PMFBY: किसानों को राहत! फसल बीमा के 1383 करोड़ रुपये जारी; CM मोहन यादव ने दी बधाई

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga 2025: हर घर तिरंगा अभियान 2025 को बनाएं जन-आंदोलन : CM मोहन यादव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close