
Mukhyamantri Kanya Vivah / Nikah Yojana: जबलपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) की राशि हड़पने और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि 40 से 50 महिलाओं की योजना की राशि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंडल अध्यक्ष अकील अहमद अंसारी और अल्पसंख्यक नेता गुलाब नवी ने मिलकर गबन कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित महिलाएं बुधवार को एसपी कार्यालय (SP Office) पहुंचीं और लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
महिलाओं के आरोप क्या हैं?
महिलाओं का आरोप है कि योजनांतर्गत मिलने वाली राशि निकालने के लिए आरोपियों ने उनसे हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लिए और पूरा पैसा हड़प लिया. जब महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगे, तो न सिर्फ उनके साथ बदतमीजी की गई बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई.
SP ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
मुस्लिम महिलाओं ने एसपी कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही, जिसके चलते उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा.
BJP मंडल अध्यक्ष निलंबित
मामले के गंभीर होते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच के आदेश जारी किए हैं. वहीं, घटना उजागर होते ही भारतीय जनता पार्टी ने मंडल अध्यक्ष अकील अहमद अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का पत्र जारी कर दिया.
इसी साल मंत्रि-परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संशोधनों को मंजूरी दी गई है. जिसके अनुसार योजना अंतर्गत कन्या तथा कन्या के अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे जीवन निर्वाह करते हों, साथ ही इनका बी.पी.एल. पोर्टल पर सत्यापन अनिवार्य होगा. कन्या विवाह तथा निकाह सम्मेलन के लिये संभागवार वार्षिक चक्रीय रूप से कैलेण्डर जारी कर सामुहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में प्रति कन्या राशि 55 हजार रूपये में से वधू को राशि रूपये 49 हजार का एकाउन्ट पेयी चेक और शेष 6 हजार रुपये सामूहिक विवाह समारोह आयोजन के लिए संबंधित निकाय को प्रदाय किया जायेगा. सहायता राशि रुपये 49 हजार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से वधू के खाते में एवं शेष 6 हजार रूपये आयोजन की व्यवस्थाओं पर व्यय के लिए प्रदाय की जायेगी.
यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा; CM मोहन यादव ने कहा- इस थीम पर MP में चलाया जाएगा अभियान
यह भी पढ़ें : MP High Court: 21000 छात्रों के अवैध एडमिशन; HC की फटकार, पैरामेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार पर लगे ये आरोप