विज्ञापन

MP Vidhan Sabha: सदन में शराब की माला... कांग्रेस MLA ने जताया अनोखा विरोध, शराब घोटाले पर यह कहा...

MP Vidhan Sabha News: विधानसभा परिसर में कांग्रेस ने अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार चाय की केतली लेकर पहुंचे. उन्होंने कहा, ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है. वहीं तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार गले में शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे.

MP Vidhan Sabha: सदन में शराब की माला... कांग्रेस MLA ने जताया अनोखा विरोध, शराब घोटाले पर यह कहा...

Liquor Scam Protest in MP Vidhan Sabha: मध्य प्रदेश विधान सभा (MP Vidhan Sabha) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में अनोखा विरोध प्रदर्शन (Protest) देखने को मिला. जहां सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कलेश्वर डोडियार महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठ गए. वहीं तराना से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) महेश परमार गले में शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे थे. श्योपुर विधायक बाबू सिंह जंडेल भी गले में शराब की बोतलों की माला पहनकर पहुंचे थे. इन्होंने मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) पर शराब घोटाले (Liquor Scam) के आरोप लगाए. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार केतली लेकर विधानसभा पहुंचे. तो वहीं धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर बाइक से आए.

कांग्रेस ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश कांग्रेस का इस मुद्दे पर कहना है कि मध्यप्रदेश में दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला हुआ है, शराब ठेकेदारों और सरकार की मिलीभगत से फ़र्ज़ी चालान के ज़रिये किया गया घोटाला करीब 10 हजार करोड़ रुपए का है. विधायक महेश परमार ने सदन में इस घोटाले को उठाया मगर मोहन सरकार मौन है, क्योकि ऊपर से नीचे तक सब इसमें शामिल जो हैं. “बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”.

वहीं MLA परमार ने कहा- आज वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं. दूसरी तरफ राजस्व की चोरी करके शराब घोटाला हो रहा है. 2015-16 में अकेले इंदौर जिले में फर्जी चालान के माध्यम से 100 करोड़ का घोटाला हुआ था. ऐसे 15-20 सालों में लगभग 10-20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. परमार ने दोषी अधिकारी द्वारा शराब ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों के खाते में 22 करोड़ डालने के भी आरोप लगाए. कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरते हुए कहा- पीएम कहते हैं कि जो शराब घोटाला करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं. तो क्या दिल्ली में अलग कानून है और मध्य प्रदेश में अलग?

विधानसभा में शराब की बोतल लाकर प्रदर्शन करने पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे शराब की भरी हुई बोतल नहीं लेकर आए. प्रतीकात्मक तौर से प्रदर्शन के लिए खाली बोतल लेकर आए थे. महेश परमार ने कहा- मैं 2015-16 में इंदौर में हुए फर्जी चालान कांड पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था. मैंने बात रखी थी कि 41 करोड़ का घोटाला हुआ. इसमें सरकार की तरफ से आरोप स्वीकार किया गया। जवाब आया कि 41 करोड़ नहीं, 71 करोड़ 58 लाख 52 हजार 47 रुपए का कांड है. 8 साल में इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

यह भी पढ़ें : नाबालिगों से रेप के 50% आरोपी बाहर 'घूम' रहे हैं! खुद CM मोहन यादव ने बताया- 4928 केस सिर्फ HC में ही है पेंडिंग

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha 2024: अपनी ही सरकार को BJP विधायक ने यौन शोषण के मुद्दे पर घेरा, जानिए विधानसभा में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर मंत्री ने विधानसभा में दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें : MP Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच है चंदेरी इको रिट्रीट, स्त्री मूवी की शूटिंग लोकेशन पर ले सकेंगे सेल्फी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close