MPT Chanderi Eco Retreat: सुन्दर पहाड़ियों, झीलों और जंगल से घिरा, पर्यटकों का आकर्षक डेस्टिनेशन चंदेरी (Chanderi) साड़ियों और ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है. हर साल इस जगह पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. अब यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन फिल्म शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध हो चुका है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. देश-दुनिया में प्रसिद्ध ऐतिहासिक चंदेरी में एडवेंचर के रोमांच और लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ लग्ज़री ग्लैपिंग अनुभव देने के लिए 'चंदेरी इको रिट्रीट' (Chanderi Eco Retreat) की शुरुआत 18 दिसंबर से की जा रही है. मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि 'चंदेरी इको रिट्रीट' ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी चंदेरी को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का एक प्रयास है. चंदेरी इको रिट्रीट, पर्यटकों और आगंतुकों को चंदेरी की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों से अवगत कराएगा. इससे न केवल स्थानीय शिल्पकारों और व्यवसायों को रोजगार और लाभ मिलेगा, बल्कि चंदेरी देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
We are ready to host you at Chanderi Eco-Retreat 2024-25! Experience the perfect fusion of heritage and adventure, vibrant cultural performances, stunning landscapes, and luxury camping.
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 18, 2024
Join us from December 18th to March 1st for an unforgettable cultural extravaganza in… pic.twitter.com/THrBwzoPgX
स्त्री सेल्फी पॉइन्ट बनाने की पहल हुई है : प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग
मध्य प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 'चंदेरी इको रिट्रीट' के दूसरे संस्करण के दौरान चंदेरी की लोकप्रिय फिल्म लोकेशंस से पर्यटकों को जोड़ने के लिये स्त्री सेल्फी पॉइन्ट बनाने की पहल की गई है.
ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री के दोनों पार्ट की शूटिंग वाले लोकेशंस में जाकर पर्यटक सेल्फी लें सकेंगे. इसके साथ ही स्थानीय कला पर आधारित आर्ट और क्राफ्ट बाजार, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिए फूड फेस्टिवल, लोक कला व सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही रोमांचक और साहसिक गतिविधियां पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए तैयार है.
Explore the Timeless Elegance of Chanderi with Kalley Bhai!
— Chanderi Eco Retreat (@ChanderiFest) September 15, 2023
Step into a world steeped in history, where charming streets whisper tales of the past and the globally renowned Chanderi weaves adorn the present. pic.twitter.com/aN1jVXhNxf
Chanderi weaving, an ancient craft, weaves tales of artistry and tradition in the quaint streets of #Chanderi. Local artisans craft exquisite handlooms, creating globally renowned lightweight sarees and fabrics.#ChanderiFestival pic.twitter.com/ojnq514hco
— Chanderi Eco Retreat (@ChanderiFest) September 11, 2023
देश के पहले क्राफ्ट हेंण्डलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" से खरीदे चंदेरी साड़ी
चंदेरी इको रिट्रीट के दौरान पर्यटकों को देश के पहले क्राफ्ट हेंण्डलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" का भ्रमण करने का मौका मिलेगा. विश्वप्र सिद्ध चंदेरी साड़ी का परंपरागत रूप से बनाए जाने के लिए प्राणपुर गांव विशेष पहचान रखता है. यहां पर्यटक न सिर्फ चंदेरी साड़ी खरीद सकते है बल्कि साड़ी बनते हुए देख भी सकते है.
साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित हैंडलूम कैफे के आकर्षक इंटीरियर और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है. बुनकरों एवं शिल्पकारों की कला को संरक्षित करते हुए बाजार मुहैया कराने एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर स्थित प्राणपुर में ‘क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज'' का विकास किया गया है.
यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : MP Tourism: बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर से MP सम्मानित, देश के दिल में है बहुत कुछ
यह भी पढ़ें : MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो
यह भी पढ़ें : Guru Ghasidas Jayanti 2024: "मनखे-मनखे एक समान", जानिए कौन थे सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास?