MP Weather Update : मध्यप्रदेश में लगातार 15 दिनों तक चली शीतलहर से अब राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत, लेकिन घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. कई शहरों में रविवार सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर तक कम दर्ज की गई, जिससे ट्रैफिक और यात्रा प्रभावित हुई.
दरअसल, मध्य प्रदेश में 6 नवंबर से कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई थी. ऐसा हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में समय से पहले हुई बर्फबारी के कारण हुआ, जिसका सीधा असर प्रदेश के मौसम पर दिखाई दिखाई. इससे भोपाल में 1931 के बाद सबसे लंबी 15 दिन की शीतलहर रिकॉर्ड हुई. इंदौर में भी 25 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. दो दिनों से ठंड में कमी जरूर आई है, लेकिन कई शहरों में रात का तापमान अब भी 10 डिग्री से नीचे है.
रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी
भोपाल और इंदौर में शुक्रवार-शनिवार की रात तापमान 9.4 डिग्री दर्ज हुआ. पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 6.2 डिग्री रहा. राजगढ़, खरगोन, नौगांव और नरसिंहपुर जैसे शहरों में भी तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग में अनुसार, प्रदेश में 5 दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी, इस दौरान शीतलहर नहीं चलेगी. लेकिन मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई शहरों में इस दौरान घना कोहरा छाएगा.
भाजपा नेता ने 40 रुपये में खाई चिकन बिरयानी, तबीयत बिगड़ी तो दुकान पर पड़वा दिया 'छापा'!
Fog Alert: छाया रहेगा कोहरा
बता दें कि रविवार को भी कई शहरों में घन कोहरा छाया रहा. शाजापुर, अकोदिया और शुजालपुर समेत अन्य शहरों में सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर तक रही. सोमवार सुबह भी प्रदेश के कई शहरों में ऐसा ही नजारा छा सकता है.