Chicken Biryani Controversy: छतरपुर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रविवार दोपहर स्वादिष्ट चिकन बिरयानी दुकान पर गंभीर स्थिति बन गई, जब बिरयानी खाने के तुरंत बाद BJP जिला कार्यसमिति सदस्य पन्नालाल अहिरवार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पन्नालाल एक मरीज को लेकर छतरपुर के एक निजी अस्पताल आए थे. भूख लगने पर उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे दुकान से 40 रुपये की हाफ प्लेट चिकन बिरयानी खरीदी. खाने के दौरान ही उन्हें बिरयानी में बदबू का अहसास हुआ और स्वाद भी खराब लगा. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं.

chhatarpur BJP leader falls sick after eating chicken biryani
Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोला झोली का राज, निकली हनुमानजी की दो मूर्तियां, एक 140 साल पुरानी; विदेश से कनेक्शन
शिकायत पर दुकानदार ने की बदसलूकी
आरोप है कि तबीयत खराब होने के बाद पन्नालाल ने दुकानदार से खराब बिरयानी की शिकायत की तो उसने उनके साथ गाली-गलौज कर दी. इसके बाद BJP नेता सीधे ओरछा रोड थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद थाना प्रभारी दीपक यादव पुलिस टीम के साथ दुकान पर पहुंचे और बिरयानी को जब्त कर लिया. सूचना पर स्वास्थ्य और खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिरयानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.
रिपोर्ट का इंतजार, तो होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि बिरयानी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट में बिरयानी खराब पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें...