MP Crime : मुरैना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेम-प्रसंग में अंधी बनी एक माँ ने अपने ही बेटे को जान से मरवा दिया. वजह... ? क्योंकि बेटे ने माँ को अपने प्रेमी के साथ देख लिया था. यही नहीं, 13 साल के बच्चे ने माँ और उसके प्रेमी का एक वीडियो भी बना लिया था. ऐसे में माँ और प्रेमी को डर था कि उनकी ये वीडियो सामने न आ जाए... इसलिए दोनों ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया ... और बच्चे की जान ले ली. बच्चे की पहचान सीताराम कुशवाहा (13) के रूप में हुई है. सीताराम कुशवाहा की हत्या के आरोप में उसकी माँ गुंजाबाई और उसके प्रेमी रफीक खान को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 6 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने सुलझाई हत्या की साजिश
दरअसल, बच्चे का 27 नवंबर को अपहरण किया गया था. इस घटना की सूचना परिजनों ने सिविल लाइन थाने में दी थी. पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 2 और 3 दिसंबर की रात पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने चंबल के बीहड़ों में शव होने की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद किया. सीताराम के शव के कपड़े आधे उतरे हुए थे, जिससे मामले में शक और गहरा गया.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
माँ और प्रेमी ने मिलकर किया कत्ल
जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई. रफीक खान का मृतक की माँ गुंजाबाई के साथ अवैध संबंध था. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि सीताराम ने दोनों का एक वीडियो (MMS) बना लिया था. उन्हें डर था कि अगर यह वीडियो बाहर आ गया तो उनकी मोहब्बत की कहानी सबके सामने आ जाएगी. इसी डर के चलते दोनों ने मिलकर सीताराम की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जाँच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज