
Madhya Pradesh Weather: मौसम विभाग (Weather Department) ने मध्य प्रदेश में तेजी से मौसम में बदलाव को लेकर चेतावनी जारी की है. भीषण गर्मी से कई जिलों में लोगों को राहत मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें, तो अप्रैल के शुरुआती दो दिनों में मध्य प्रदेश में ओले-बारिश (Hail and Rain) और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इस वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. सोमवार को रतलाम, मंदसौर, अलीराजपुर और बड़वानी में हल्की बारिश और बादल छाए रहें. इसके साथ ही, कल से दो दिन बूंदाबादी देखने को मिल सकती है.
एमपी के इन जिलों में दो दिन तक बारिश
मौसम विभाग की मानें, तो 1 अप्रैल से एमपी के कुल 9 जिलों में एक या दो दिनों तक बादल-बूंदाबांदी और आंधी-ओले का दौर चल सकता है. नर्मदापुरम और बैतूल जिले में 1 अप्रैल को ओले गिरने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अनूपपुर और डिंडोरी में ओले गिर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Shreya Ghosal in Ujjain: 'आंखों में आंसू आ गए और लाइफ चेंज हो गई'- बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने बताया अनुभव
इस जिले में सबसे ज्यादा तापमान
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम जिले में 40 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा, टीकमगढ़ में 38.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, खरगोन में 38.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 38 डिग्री और मलाजखंड (बालाघाट) में 37.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Viral Video: युवती के साथ गलत हरकत कर रहा था युवक, चप्पल-लात-घूंसे से हुई जमकर धुनाई, वीडियो हुआ वायरल