
मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ने वाला है. नए वित्तीय वर्ष से बिजली महंगी हो गई है यानी एक अप्रैल से बिजली की दरों में 3.46% की वृद्धि हो जाएगी. हालांकि स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल करने वालों को दिन (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक) की खपत में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली की दरों में 7.52% वृद्धि की याचिका दायर की थी. इसके बाद नियामक आयोग ने सिर्फ 3.46% की वृद्धि की ही मंजूरी दी.
जिन उपभोक्ताओं के घरों, दुकानों और ऑफिस में स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल होता है, उन्हें दिन में बिजली इस्तेमाल पर दरों में 20% तक छूट का प्रावधान किया गया है. वहीं, 10 किलोवॉट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक सामान्य टैरिफ के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक बिल भरना होगा.
घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये तक बढ़ाए गए हैं, लेकिन इन उपभोक्ताओं को अटल गृह ज्योति योजना के तहत पहले की तरह मात्र 100 रुपये का ही भुगतान करना होगा. बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में भुगतान करेगी.
इन बिजली उपभोक्ताओं को राहत
सभी निम्न दाब उपभोक्ताओं और मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया है. उपभोक्ताओं को कोई मीटरिंग चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा प्रीपेड उपभोक्ताओं को छूट और प्रोत्साहन की व्यवस्था जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- महाकाल की नगरी में शराबबंदी तो काल भैरव को कैसे लगेगा मदिरा का भोग? जानिए पुजारी ने क्या कहा