
Husband Harassed By His Wife Goes Missing : जबलपुर के निजी बैंक में कार्यरत आनंद दुबे और उनकी पत्नी निभा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. आनंद के जीजा विनोद द्वारा आधारताल थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही आनंद मानसिक तनाव में था और दंपती के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी.
पति ने वीडियो बनाकर लगाया था पत्नी पर आरोप
परिवार ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. आनंद कटंगी थाना क्षेत्र के कुश्ली गांव का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी निभा भी वहीं की निवासी है. पिछले दिनों आनंद ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह रोते हुए अपनी पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कह रहा है.
करीब चार मिनट के वीडियो में आनंद अपना दर्द बयां कर रहा है. एक बाइक के पीछे बैठकर खुदका वीडियो बनाया था. जिसमें वो कहता कि मैं अपनी पत्नी को बहुत चाहता हूं. पर वो मुझसे हर एक छोटी-छोटी बात पर लड़ाई करती है. जिद्द करती है. मेरा वीडियो बनाती है, बात-बात पर. फिर ये भी कहती है, तुम्हें फंसा दूंगी. वीडियो के शुरूआत में आनंद ये आरोप भी लगाता है कि घरेलू हिंसा की शिकार सिर्फ लड़कियां नहीं, लड़के भी हैं.
ये भी पढ़ें- नीमच में आरोपी ने अपने सगे भाई का किया मर्डर, खेत में मिली लाश; पट्टे से जुड़ा है विवाद
कई तरह की आंशकाएं चल रहीं
वीडियो वायरल होने के बाद उसकी पत्नी भी अचानक गायब हो गई. थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है, और पुलिस यह जांच कर रही है कि आनंद ने स्वयं मोबाइल बंद किया है या फिर किसी अप्रिय घटना का शिकार हो गया हैं. पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ में घट जाएंगे पेट्रोल के दाम, इतने रुपये की आएगी कमी
LLB डिग्री धारी नक्सली रेणुका उर्फ बानु पर यूं ही नहीं था 25 लाख का इनाम, जानिए पूरी क्राइम कुंडली