विज्ञापन

नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार: 13 नक्सली गिरफ्तार, अबूझबाड़ में इनामी महिला माओवादी ढेर; 6 दिन के अभियान के बाद लौटे जवान

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी है. सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक 45 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर हो गई. वहीं, बीजापुर में दो अलग मामलों में 13 नक्सली गिरफ्तार हुए.

नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार: 13 नक्सली गिरफ्तार, अबूझबाड़ में इनामी महिला माओवादी ढेर; 6 दिन के अभियान के बाद लौटे जवान

Naxal Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद पर कड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक लाख रुपये का इनामी नक्सली सहित 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह नक्सलवादी दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए हैं. इसके अलावा अबूझमाड़ में छह दिनों तक नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सली माड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद SLR समेत अन्य हथियार छोड़कर भाग गए हैं.

अबूझमाड़ में 6 दिनों तक DRG, STF, BSF, ITBP, बस्तर फाइटर और CAF के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक दर्जन से ज्यादा बार मुठभेड़ हुई थी. माड़ डिवीजन के शीर्ष नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने यह अभियान चालया. छह दिनों तक चलाए गए अभियान के बाद सोमवार को जवान सुरक्षित लौट आए.

इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

अबूझमाड़ में ही मुठभेड़ में एक कुख्यात महिला नक्सली की भी मौत हुई है. मृतक महिला गुम्मडिवेली रेणुका उर्फ बानु उर्फ चाइते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयंती है. इस नक्सली महिला पर 45 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख और तेलंगाना सरकार ने 20 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. रेणुका तिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) की दंडकारण्य विशेष ज़ोनल समिति यानी DKSZC की सदस्य और सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (CRB) की प्रेस टीम इंचार्ज थी.

पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में DRG,STF,बस्तर फाइटर्स, कोबरा, CRPF, BSF, ITBP, CAF सहित सभी बल बस्तर में शांति, सुरक्षा और विकास के लक्ष्य के लिए समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. माओवादी संगठन के पास अब सिर्फ दो ही रास्ते हैं – आत्मसमर्पण या परिणाम झेलने की तैयारी.

इन मामलों में गिरफ्तार हुए हैं नक्सली

उसूर थाना क्षेत्र की पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट करने के मामले में शामिल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विस्फोटक  बरामद हुआ है. पुलिस और कोबरा के साथ सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं, थाना बासागुड़ा क्षेत्र के पुतकेल के व्यक्ति और मारूड़बाका के शख्स की हत्या में शामिल 6 नक्सलियों की गिरफ्तार हुई है. इनमें एक लाख रुपये का इनामी नक्सली भी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close