Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव में सियासी बयानों को लेकर पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे सीनियर लीडर अरुण यादव (Arun Yadav) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "शिवराज सिंह की अब चला चली की बेला है. अब वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे." वहीं, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी वार करते हुए कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया, उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं, अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ATM वाले बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा, "पिछले 18 साल से मध्य प्रदेश में BJP की सरकार रही है. जिसमें कई घोटाले हुए हैं. उसके बावजूद भी उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है. "
अरुण यादव
हरदा में होने वाली राहुल गांधी की सभा का जायजा लेने के समय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की. तो वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए BJP सरकार और शिवराज सिंह चौहान सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशान साधा.
हमारी सरकार को तोड़-मरोड़ का गिराया गया- अरुण यादव
अरुण यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश में 2018 में भी जनता ने कांग्रेस को जिताया था और कमलनाथ हमारे मुख्यमंत्री बने थे और एक मजबूत सरकार चलाने का हमारा लक्ष्य था. लेकिन उस सरकार को तोड़ मरोड़ कर कर, खरीद-फरोख्त कर के गिरा दिया गया. लेकिन 2023 में मध्य प्रदेश में बदलाव की बयार है और मेरा ऐसा अनुमान है कि समूचे मध्य प्रदेश में हम दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. भ्रष्ट सरकार के खिलाफ तो अनेकों मुद्दे हैं."
ये भी पढ़ें - मालवा-निमाड़ में छिपा है सत्ता का स्वाद, MP की इन 66 सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी की नजर
"शिवराज सरकार के राज में हुए अनगिनत घोटाले"
"पिछले 18 सालों में शिवराज सिंह ने BJP की सरकार चलाई. उनकी सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार थी. प्रदेश का कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जिसने पिछले 5 सालों में सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं किया हो. शिवराज सरकार ने हर वर्ग को लूटने का काम किया है और यह लूट की ही सरकार थी. तो मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सब लोग मिलकर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में आएंगे और 5 सालों तक एक मजबूत सरकार चलाएंगे."