Chhattisgarh Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ी अधिकारी रहीं सौम्या चौरसिया ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दी है. हाईकोर्ट की आधिकारिक केस स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार यह मामला MCRCA/11/2026 के रूप में दर्ज है, जिसका CNR नंबर CGHC010000232026 है.
गौरतलब है कि जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस मामले में करीब 3200 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप है, जिसकी जांच अभी जारी है. इससे पहले ईओडब्ल्यू द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट पर 8 जनवरी 2026 को सुनवाई प्रस्तावित है. वहीं, इस बहुचर्चित शराब घोटाले का ट्रायल 13 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला है.
न्यायिक हिरासत में हैं सौम्या चौरसिया
रिकॉर्ड के मुताबिक जमानत याचिका 2 जनवरी 2026 को दाखिल की गई थी और इसका रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी 2026 को हुआ. वर्तमान में मामला पेंडिंग है और इसकी अगली सुनवाई 7 जनवरी 2026 यानी बुधवार को प्रस्तावित है. यह याचिका धारा 482 के तहत दाखिल की गई है. केस डिटेल्स के मुताबिक, सौम्या चौरसिया फिलहाल केंद्रीय जेल रायपुर में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. उनका पता भिलाई स्थित सूर्या रेसिडेंसी, जुनवानी रोड, कोहका दर्ज है. इस मामले में प्रतिवादी छत्तीसगढ़ राज्य है, जिसकी ओर से ईओडब्ल्यू/एसीबी के माध्यम से पक्ष रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जेल जाकर शराब घोटाले के आरोपी लखमा से मिले बघेल, बोले- बिना ठोस सबूत के परेशान कर रही है जांच एजेंसियां
कौन कर रहा है पैरवी
याचिकाकर्ता की ओर से हर्षवर्धन परगनिहा, हर्षित शर्मा और मनुभा शंकर अधिवक्ता के रूप में पेश हो रहे हैं, जबकि राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल (A.G.) पक्ष रख रहे हैं. मामले की पहली सुनवाई 6 जनवरी 2026 को माननीय जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की बेंच में “फ्रेश मैटर” के रूप में हुई, जहां सुनवाई के बाद इसे स्थगित (Adjourned) कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- फिर विवादों में आए एमपी के नर्सिंग कॉलेज, 100% महिला आरक्षण का मुद्दा पहुंचा हाईकोर्ट, ये है पूरा मामला