Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले के गणपति घाट क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राऊ खलघाट फोरलेन की नई सड़क ब्रिज पर रात करीब 10 बजे एक और गंभीर हादसा हो गया. पहले से दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार मिनी ट्रक घुस गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचक गया और चालक और क्लीनर दोनों उसमें फंस गए.
जानकारी के अनुसार, इंदौर की ओर से आ रही मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएच 8444 ब्रिज पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पीछे से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद गेट तोड़कर क्लीनर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. वहीं, चालक केबिन में बुरी तरह दब गया था, जिससे उसे बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया. हादसे के बाद चालक करीब दो घंटे से अधिक समय तक केबिन में फंसा रहा. बाद में क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, क्लीनर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.
ग्वालियर पुलिस का कमाल, AI से पहचानी गई अर्धनग्न महिला की लाश, पत्थर से कुचला गया था चेहरा
लगातार हो रहे हादसे
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है. लगातार हो रहे हादसों के चलते गणपति घाट की सुरक्षा व्यवस्था और सड़क प्रबंधन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. बीते दिन शनिवार को भी यहां हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.