विज्ञापन

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट, पोस्ट कर लिखा - डॉक्टरों की सलाह पर...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन शिवपुरी में रोड शो के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा कि ईश्वर की कृपा से वे सकुशल हैं और डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट, पोस्ट कर लिखा - डॉक्टरों की सलाह पर...

Jyotiraditya Scindia Son Health Update: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी में रोड शो के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे. इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में जाना पड़ा था. अब महाआर्यमन ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट साझा किया है. उन्होंने लिखा कि ईश्वर की कृपा से वे सकुशल हैं और डॉक्टरों की सलाह पर कुछ समय आराम कर रहे हैं. उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया.

हादसा कैसे हुआ था?

महाआर्यमन सिंधिया अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर थे. सोमवार को वे कोलारस विधानसभा में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए. इसके बाद वे कॉलेज ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता देखने पहुंचे. इसी दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. अचानक कार चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे उनका सीना सनरूफ से टकरा गया.

अस्पताल में जांच और उपचार

हादसे के बाद महाआर्यमन को सीने में दर्द की शिकायत हुई. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन सहित सभी जरूरी जांचें कीं. चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल कोई गंभीर चोट नहीं है, लेकिन उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे चोटिल; रोड शो के दौरान हुए हादसे का VIDEO, अस्पताल पहुंचे महाआर्यमन

समर्थकों की भीड़ और सुरक्षा

महाआर्यमन के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और सिंधिया समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में जुट गई. सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया. अस्पताल के बाहर समर्थकों में चिंता का माहौल देखा गया.

अशोकनगर का दौरा रद्द

सीने में हुई तकलीफ के चलते महाआर्यमन सिंधिया का आगामी अशोकनगर जिले का दौरा रद्द कर दिया गया है. बताया गया है कि वे शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान घायल हुए थे. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें- हिंदी नहीं लिख पाने वाले धोखेबाज कॉन्स्टेबल को कड़ी सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला; जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close