विज्ञापन

Raipur: हिट-एंड-रन मामले में BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार, बाइक सवार को कार से मारी थी टक्कर

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक हिट-एंड-रन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक की बेटी के बेटे बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया. बलवंत पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Raipur: हिट-एंड-रन मामले में BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार, बाइक सवार को कार से मारी थी टक्कर
प्रतीकात्मक तस्वीर.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मौजूदा विधायक के बेटे को मंगलवार को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विधायक के बेटे को हिंट-एंड-रन मामले में गिरफ्तार किया गया. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भरतपुर-सोनहत (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह के बेटे बलवंत सिंह (33) ने रविवार रात अपनी कार से एक मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उनके मुताबिक, इस मामले में बलवंत को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. रेणुका 2019 से 2023 तक केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री रह चुकी हैं. 

रविवार रात 1 बजे की घटना

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद बलवंत को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया. यह घटना रविवार रात करीब एक बजे तेलीबांधा थाना के तहत सालासर चौक पर तब हुई, जब डिस्क जॉकी (डीजे) का काम करने वाला त्रिभुवन सिंह (34) अपनी मोटरसाइकिल से तेलीबांधा स्थित अपने घर लौट रहा था. वहीं, बलवंत सिंह अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर आरंग की ओर से तेलीबांधा की तरफ जा रहा था.

बलवंत चला रहा था कार

पुलिस के मुताबिक कार बलवंत चला रहा था. अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद बलवंत कथित तौर पर दूसरी कार में बैठकर मौके से फरार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि कार बलवंत के दोस्त की है. उसने अपनी कार बलवंत को दी थी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बलवंत को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि मामले में लगाई गई धाराएं जमानती हैं.

पीड़ित की गंभीर है हालत

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी. उन्होंने बताया कि त्रिभुवन को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close