छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना एक सामने आई है. दरअसल, गांव के खेत पर मटर तोड़ने की बात को लेकर दो मासूम बच्चों के साथ हैवानियत करते हुए दोनों का हाथ-पैर रस्सी से बांधकर जमीन पर लिटाकर पिटा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये पूरा मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में आने वाले लढ़ुवा गांव के खूंटी पारा का बताया जा रहा है, जहां के रहने वाले कृष्णा नाथ टोप्पो का कक्षा दूसरी में पढ़ने वाला 7 वर्षीय मासूम बेटा और उसका दोस्त दोनों एक साथ स्कूल जाते समय सड़क किनारे खेत पर लगे मटर देखा, तो दोनों खेत पर मटर तोड़कर खाने लगे, जिस पर प्रार्थी के ही पड़ोस में रहने वाले आरोपी कपिल टोप्पो की नजर पड़ी और दोनों मासूम बच्चों को दौड़कर पड़ा और फिर दोनों के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए. दोनों के साथ मारपीट करते हुए इस हैवानियत को अंजाम दिया.
खेत से मटर खाना मासूमों को पड़ा भारी
बताया जा रहा है दोनों मासूम बच्चे कक्षा दूसरी में पढ़ते हैं और रोजाना की तरह बीते 4 जनवरी को दोनों दोस्त एक साथ स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खेत पर मटर देखकर दोनों दोस्त खेत पर जाकर मटर तोड़कर खाने लगे, लेकिन दोनों मासूम इस बात से अनजान थे कि उन्हें यह कितना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, दोनों दोस्त को मटर खाते देख आरोपी दोनों को दौड़ाकर पकड़ा और घर ले गया. इसके बाद दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांधकर दोबारा मटर नहीं तोड़ने की बात कह कर मारपीट की गई. हालांकि, इस दौरान दोनों मासूम, छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, पर आरोपी को जरा भी तरस नहीं आया और घंटों तक दोनों को जमीन पर लेट कर रखा.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की आरोपी सौम्या चौरसिया ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका, इस दिन होगी सुनवाई
पुलिस ने मामले में किया अपराध दर्ज
आरोपी ने दोनों मासूम बच्चों के साथ हाथ पैर रस्सी से बांधकर मारपीट करने के साथ उसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद मासूम के परिजनों को यह बात पता चली. फिर तत्काल कृष्णनाथ टोप्पो संबंधित राजपुर थाना पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई. प्रार्थी के शिकायत के आधार पर राजपुर थाने में मामले पर अपराध दर्ज कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. जांच के आधार पर बीएनएस के धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने यह जानकारी दी.