मध्यप्रदेश में सर्दी के साथ घना कोहरा छा रहा है. इसका असर तापमान पर भी पड़ रहा है, प्रदेश के 12 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. बीते शनिवार को दतिया और रीवा में कोल्डे डे जैसे हालात रहे, जिससे लोगों को दिन में भी ठिठुरन का एहसास हुआ. आज रविवार को भी प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा रहा, ग्वालियर,जबलपुर और इंदौर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही, इससे लोग परेशान रहे. वहीं, भोपाल और नर्मदापुरम में भी कोहरा छाया.
इससे पहले शनिवार रात को इंदौर में हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई. वाहन चालक बेहद सावधानी से आगे बढ़ते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार कोहरा भी रिकॉर्ड बना रहा है. कहा जा रहा है कि सर्दी के इस मौसम में पहली बार कोहरा इतने लंबे समय तक बना हुआ है.
प्रदेश के इन जिलों में छाया कोहरा
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के अलावा प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, गुना, मुरैना, अशोकनगर, भिंड, राजगढ़, विदिशा, दतिया, दमोह, रीवा, टीकमगढ़, सीधी, , सतना, , रायसेन, सागर, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, निवाड़ी, कटनी, मैहर, छतरपुर और पन्ना सहित कई जिलों में कोहरे का असर है.
दिन का पारा गिरा, रात का उछला
प्रदेश में कोल्ड बेव के चलते कई शहरों में दिन का पारा गिरा और रात का पारा उछला है. दतिया में दिन का अधिकतम तामपान 16.6 डिग्री, रीवा में 17 डिग्री, जबलपुर में 17.2 डिग्री, नौगांव में 17.3 डिग्री, सीधी में 17.6 डिग्री, उमरिया में 18 डिग्री, ग्वालियर में 18.6 डिग्री, दमोह में 19 डिग्री, सतना में 19.2 डिग्री, खजुराहो में 19.4 डिग्री और श्योपुर में 19.6 डिग्री ल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा टीकमगढ़ में 20 डिग्री, रतलाम में 20.2 डिग्री, भोपाल में 20.2 डिग्री और पचमढ़ी में 20.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया. वहीं, रात के पारे की बात करें तो सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया, इसके अलावा भी अन्य शहरों में रात का पारा बढ़ा है, ग्वालियर में यह 7.7 डिग्री, भोपाल में 11 डिग्री और इंदौर में 12.6 व जबलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
क्यों हो रहा ऐसा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण वातावरण में बची नमी से लगातार कोहरा बन रहा है. अगले दो से तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इसके बाद शीतलहर के साथ ठंड का असर और तेज हो सकता है, रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
सड़क पर तलवार से काटा बर्थडे केक, Video वायरल होने के बाद अब काटेंगे थाने के चक्कर?