Lok Sabha Election 2024 News: मध्य प्रदेश में लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election in Madhya Pradesh) के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है. वहीं देश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है. इस बार के चुनाव में मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं (Congress Leader) का पार्टी भी बेहतर उपयोग नहीं कर पाई. गिनती के नेता ही पूरे राज्य में प्रचार में सक्रिय देखे और कुछ ही नेता राज्य के बाहर नजर आए.
ये दिग्गज सीमित तौर पर रहे सक्रिय
राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं. इन सीटों पर पहले चार चरणों में मतदान हुआ. कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), इन चार चरणों में भी सीमित तौर पर सक्रिय रहे. छिंदवाड़ा से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) चुनाव मैदान में थे और राजगढ़ से स्वयं दिग्विजय सिंह ताल ठोक रहे थे. दोनों इन सीटों पर अपनी-अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चिंता में बाहर निकल ही नहीं सके.
इन्होंने दिखाया दम
राज्य में चुनाव प्रचार में मुख्य तौर पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सक्रिय नजर आए. राज्य के बाहर भी कुछ नेताओं को प्रचार के लिए भेजा गया.
एक तरफ पार्टी आलाकमान ने इन नेताओं पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया तो वहीं उम्मीदवार भी इन्हें बुलाने में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे थे. इसी का नतीजा है कि वे राज्य के भले ही दिग्गज नेता हों, मगर उनकी देश में पहले जैसी पूछ नहीं रही.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: 75 दिन में ताबड़तोड़ 80 इंटरव्यू, 180 रोड शो-रैलियां, ये है PM मोदी का चुनावी अभियान
यह भी पढ़ें : MP Nursing College Scam: 14 राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, ये रही लिस्ट
यह भी पढ़ें : MP News: फीस में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूल की मनमानी, बात नहीं मानी तो होगा एक्शन, सभी कलेक्टर मिले ऑर्डर