विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Nursing College Scam: 14 राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, ये रही लिस्ट

Nursing College Scam in MP: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटालों (MP Nursing College Scam) को लेकर NDTV लगातार प्रमुखता से खबर कर रहा है.

MP Nursing College Scam: 14 राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, ये रही लिस्ट

Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाला (MP Nursing College Scam) मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट आता रहता है. इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पूरी तरह से एक्शन मोड में है. अब तक 3 सीबीआई अधिकारी (CBI Officer) समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं अब मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Public Health and Medical Education Department) के अधीन गठित निरीक्षणकर्ता दल के सदस्य के रूप में त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारियों के खिलाफ राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही शुर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है. ये वही सदस्य हैं जिनको नर्सिंग कॉलेज को मान्यता प्रदान करने के लिए निरीक्षण करने वाली टीम में शामिल किया गया था. अब लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर इन पर एक्शन लिया गया है.

इनको जारी किए गए कारण बताओ नोटिस, ये रही लिस्ट

त्रुटिपूर्ण निरीक्षण (Flawed Inspection Report) रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारी (Revenue Officer) पल्ल्वी पौराणिक तत्कालीन तहसीलदार इंदौर, अंकिता यदुवंशी, यदुवंशी, तत्कालीन नायब तहसीलदार विदिशा, ज्योति ढोके तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला नर्मदापुरम, रानू माल नायब तहसीलदार अलीरापजुर, अनिल बघेल नायब तहसीलदार झाबुआ, सुभाष कुमार सुनेरे तत्कालीन नायब तहसीलदार देवास, जगदीश बिलगावे नायब तहसीलदार जिला बुरहानपुर, यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार रीवा, छवि पंत तत्कालीन नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा, सतेन्द्र सिंह गुर्जर तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला धार, रामलाल पगोर नायब तहसीलदार बुरहानपुर, जीतेन्द्र सोंलकी तत्कालीन नायब तहसीलदार झाबुआ, अतुल शर्मा, तत्कालीन नायब तहसीलदार सीहोर एवं कृष्णा पटेल, तत्कालीन नायब तहसीलदार खरगोन.

लगातार नर्सिंग घोटाले की परतें खोल रहा है NDTV

मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटालों को लेकर NDTV लगातार प्रमुखता से खबर कर रहा है. पिछले गुरुवार को ही एनडीटीवी ने बताया था कि पात्र कॉलेजों की भी दोबारा जांच हो सकती है. वहीं अब NDTV की खबर पर मुहर लग चुकी है. अब सीबीआई जांच (CBI Investigation) में सूटेबल यानी पात्र पाए गए नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा जांच होगी. अब पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिए गए है. आगामी जांच में संबंधित जिले के न्यायायिक मजिस्ट्रेट भी सीबीआई (CBI) के साथ जांच के दौरान उपस्थित रहेंगे. वहीं कॉलेज के संचालक एवं प्रिंसिपल की उपस्थिति में जांच और वीडियोग्राफी (Videography) होगी. बता दें कि 169 नर्सिंग कॉलेज को सीबीआई ने जांच में सूटेबल करार दिया था.

यह भी पढ़ें : Nursing College Scam: फिर सटीक साबित हुआ NDTV, सीबीआई जांच में फिट कॉलेजों की दोबारा होगी पड़ताल

यह भी पढ़ें : Nursing College Scam: एक्शन में सीएम मोहन, अनफिट नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई, बंद होंगे 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज

यह भी पढ़ें : MP Nursing College Scam: MP नर्सिंग घोटाला: CBI की जांच में आया एक नया ट्विस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
MP Nursing College Scam: 14 राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, ये रही लिस्ट
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;