Digvijaya Singh on Rajya Sabha Seat: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि वह राज्यसभा (Rajya Sabha) के अपने मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति के बाद तीसरी बार उच्च सदन का सदस्य बनने के इच्छुक नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कांग्रेस की राज्य इकाई के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही. सिंह से इस बार राज्यसभा में अनुसूचित जाति वर्ग को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की गई थी. अहिरवार ने कहा कि मध्यप्रदेश की आबादी में अनुसूचित जाति वर्ग की हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक संतुलन और संवैधानिक भावना मजबूत होगी तथा दलित समुदाय के आत्मसम्मान व राजनीतिक भागीदारी को बल मिलेगा.
अप्रैल में समाप्त हो रहा है कार्यकाल
दिग्विजय सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल इसी साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है और दिग्विजय सिंह ने आगे राज्यसभा में न जाने की इच्छा जताई है. इसके चलते ही राज्य में एक बार फिर कांग्रेस के भावी दावेदारों के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. वहीं दिग्विजय सिंह (78) ने अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के एक सम्मेलन से इतर इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह मेरे हाथ में नहीं है. मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि मैं अपनी सीट खाली कर रहा हूं.” मध्यप्रदेश से राज्यसभा में दो सीटें हैं, जिनमें से एक पर दिग्विजय सिंह और दूसरी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुमेर सिंह सोलंकी का कब्जा है. ये सीट इस साल अप्रैल में रिक्त होंगी.
#WATCH | भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राज्यसभा का एक और कार्यकाल जारी नहीं रखने की घोषणा करने पर कहा, "इस तरह से वे शहीद बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं पहले तो वे ये बताएं? क्या कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें फिर से… pic.twitter.com/Xl0L0EIxnG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
BJP का पलटवार
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राज्यसभा का एक और कार्यकाल जारी नहीं रखने की घोषणा करने पर कहा, "इस तरह से वे शहीद बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं पहले तो वे ये बताएं? क्या कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें फिर से राज्यसभा में भेजने का निर्णय ले लिया जो वे कह रहे हैं कि वे अपनी सीट छोड़ देंगे? कांग्रेस में जो गुटबाजी की राजनीति चल रही है, यही तो कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या है. दिग्विजय सिंह की नजर कहीं और है और वे बयान कुछ और दे रहे हैं. अपने बेटे को स्थापित करने के लिए ये उनकी कवायद है."
यह भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह को कोई सीरियसली नहीं लेता, हिंदू सम्मेलनों पर दिए विवादित बयान पर बोले MP के डिप्टी CM
यह भी पढ़ें : MP में कृषि कैबिनेट से तैयार होंगे रोजगार देने वाले उद्योग; CM ने कहा- इस बार भोपाल में मनाएंगे कृषि लोकरंग
यह भी पढ़ें : Shri Mahakal Mahotsav: उज्जैन में श्रीमहाकाल महोत्सव; CM लॉन्च करेंगे यूट्यूब चैनल, शंकर महादेवन की प्रस्तुति
यह भी पढ़ें : Corruption: ठेकेदार से साठगांठ कर घटिया निर्माण; प्रभारी प्राचार्य निलंबित, CM हेल्पलाइन में हुई थी शिकायत