Madhya Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर इन दिनों प्रचार-प्रसार और प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर शुरु हो गया है. हाल ही में मध्य प्रदेश (Lok Sabha Polls in Madhya Pradesh) की दमोह लोकसभा सीट (Damoh Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी (Lok Sabha Congress Candidate) तरवर सिंह लोधी (Tarvar Singh Lodhi) की नामांकन रैली हुई, इस रैली में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (Madhya Pradesh Congress Committee President) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) भी शामिल हुए, इस दौरान भरे मंच पर कुछ ऐसा कहा कि दमोह से कांग्रेस उम्मीदार की आंखों में आंसू आ गए.
पहले देखिए वीडियो
• #दमोह का साफ सच यही है कि एक राहुल सिंह थे, जो कथित रूप से लालच में आकर बिक गए और पार्टी ही छोड़ दी!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 3, 2024
• वहीं दूसरी तरफ मेरे भाई तरवर लोधी हैं! जिन्हें #भाजपा ने ऑफर दिया था! लेकिन, उन्होंने वह ऑफर स्वीकार नहीं किया!
• ये वही तरवर हैं, जिन्होंने अपने पिता का मान बनाए रखा और… pic.twitter.com/jvznNyZwo7
अब जनिए पीसीसी चीफ ने क्या कहा?
एमपी पीसीसी चीफ (MP PCC Chief) जीतू पटवारी ने कहा कि दमोह का साफ सच यही है कि एक राहुल सिंह थे, जो कथित रूप से लालच में आकर बिक गए और पार्टी ही छोड़ दी. वहीं दूसरी तरफ मेरे भाई तरवर लोधी हैं. जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने वह ऑफर स्वीकार नहीं किया. ये वही तरवर हैं, जिन्होंने अपने पिता का मान बनाए रखा और पार्टी के साथ जुड़े रहे! ये पांच साल विधायक रहे! लड़े, लेकिन झुके नहीं. दमोह को ऐसे ही ईमानदार व्यक्ति की आवश्यकता है, ऐसे व्यक्तित्व को जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिलना ही चाहिए. तरवर सिंह लोधी जी आपका भाव और भावुक मन ही सच्चे जनसेवक होने का सबसे बड़ा सबूत है. जनता आपकी भावनाओं का सम्मान जरूर करेगी.
बीजेपी से पूछिए ये पांच सवाल : पटवारी
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि दमोह की जनता बीजेपी से पांच सवाल जरूर पूछे. इन सवालों में ही बीजेपी के चरित्र का सच छुपा हुआ है. यह सवाल ही बीजेपी के चेहरे को पढ़ने और पहचानने का जरिया हैं. ये सवाल ही सच और झूठ के अंतर को समझने में मददगार हैं. सुनिए कौन थे वे पांच सवाल.
#दमोह की जनता @BJP4MP से पांच सवाल जरूर पूछे! इन सवालों में ही भाजपा के चरित्र का सच छुपा हुआ है! यह सवाल ही भाजपा के चेहरे को पढ़ने और पहचानने का जरिया हैं! ये सवाल ही सच और झूठ के अंतर को समझने में मददगार हैं!#Damoh | #BJPFails pic.twitter.com/1Fej73XgM3
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 3, 2024
बीजेपी को ऐसे घेरा
जीतू पटवारी ने रैली में कहा कि BJP सांसद अनंत हेगड़े बोल रहे हैं कि हमें लोकसभा चुनावों में 400 सीट मिली तो संविधान बदल देंगे. इन बयानों से साफ है कि- बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) संविधान और लोकतंत्र से नफरत करते हैं. बाबासाहेब के दिए संविधान को खत्म कर BJP, जनता से उनके अधिकार छीन लेना चाहती है. मैं कहना चाहता हूं जो लोग डर, लालच और अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में गए हैं. जब तक मैं इस पार्टी को कार्यकर्ता के रूप में लीड करूंगा कभी भी इस पार्टी के दरवाजे उनके लिए नहीं खोलूंगा.
यह भी पढ़ें:
** खनन माफियाओं में खौफ, ट्रेनी महिला IPS के लिए बिछाया ऐसा जाल कि चौंक गया पुलिस विभाग, एक गिरफ्तार
** यहां जी घबराता है साहब! मरीज के परिजनों ने कहा- रोगियों के साथ-साथ जिला अस्पताल का भी हो उपचार