Ken-Betwa Link Project: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना (Ken-Betwa Link Project) की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को भी ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया. केंद्रीय जलशक्ति सीआर पाटिल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोदी को क्रमशः बेतवा और केन नदियों के जल से भरे दो कलश सौंपे, जिन्हें मोदी ने महत्वाकांक्षी परियोजना की सांकेतिक शुरुआत करते हुए परियोजना के एक मॉडल पर डाला. अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के दस जिलों के करीब 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कुल 44,605 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने केन-बेतवा नदी के प्रतीक कलश के माध्यम से दोनों नदियों के पवित्र जल को केन-बेतवा लिंक नेशनल प्रोजेक्ट मॉडल में प्रवाहित कर शुभकामनाएं दीं। #केन_बेतवा_लिंक_परियोजना#AtalJanmShatabdi#Khajuraho pic.twitter.com/9wY877lqA7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 25, 2024
प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा?
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायी दिन है...आज श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती है. आज श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती है. आज भारत रत्न अटल जी के जन्म के सौ साल हो रहे हैं. अटल जी की जयंती का ये पर्व, सुशासन की हमारी प्रेरणा का भी पर्व है.
"बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरा पर लिखा जा रहा विकास का नव अध्याय"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2024
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह द्वारा आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
प्रधानमंत्री जी आज देश की पहली "केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना" का… pic.twitter.com/3bOOyVWKWo
केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली है. आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में कई विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. इस एक वर्ष में मध्य प्रदेश में विकास को नई गति मिली है. आज भी यहां हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरूआत हुई है. आज ऐतिहासिक केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास भी हुआ है. ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भी लोकार्पण हुआ है और ये मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है. मैं इन परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश को ढेर सारी बधाई देता हूं.
बीता दशक, भारत के इतिहास में जल-सुरक्षा और जल संरक्षण के अभूतपूर्व दशक के रूप में याद किया जाएगा: PM pic.twitter.com/FgFe3ZrAx8
— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2024
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से बुंदेलखंड क्षेत्र में समृद्धि और खुशहाली के नए द्वार खुलेंगे. बीता दशक, भारत के इतिहास में जल-सुरक्षा और जल संरक्षण के अभूतपूर्व दशक के रूप में याद किया जाएगा. केंद्र सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है कि देश और विदेश के सभी पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ें.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर उनकी अमिट स्मृति में स्मारक डाक टिकट और ₹100 का सिक्का जारी किया।@PMOIndia @DrMohanYadav51 @DoWRRDGR_MoJS… pic.twitter.com/nBFOjwn3CU
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2024
कांग्रेस को ऐसे घेरा
पीएम मोदी ने कहा आज सात दशक बाद भी देश के अनेक राज्यों के बीच पानी को लेकर कुछ न कुछ विवाद है. जब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक, कांग्रेस का राज था, तब ये विवाद आसानी से सुलझ सकते थे. लेकिन कांग्रेस की नीयत खराब थी इसलिए उसने कभी भी ठोस प्रयास नहीं किए. जब देश में अटल जी की सरकार बनी, तब उन्होंने पानी से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए गंभीरता से काम शुरू किया था. लेकिन 2004 में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी, कांग्रेस ने अटल जी के सभी प्रयासों को ठंडे बस्ते में डाल दिया. दशकों तक, मध्य प्रदेश के किसानों, माताओं और बहनों ने बूंद बूंद पानी के लिए संघर्ष किया. क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थाई समाधान के लिए सोचा ही नहीं. अतीत में कांग्रेस सरकारें, घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं. घोषणाएं करना, फीता काटना, दीया जलाना, अखबार में तस्वीर छपवा देना... उनका (कांग्रेस) काम वहीं पूरा हो जाता था और उसका फायदा लोगों को नहीं मिल पाता था.
सुशासन को लेकर यह कहा
पीमए मोदी ने कहा सुशासन का मलतब भी यही है कि अपने ही हक के लिए नागरिकों को सरकार के सामने हाथ न फैलाना पड़े, सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें. यही तो शत प्रतिशत लाभार्थी को शत प्रतिशत लाभ से जोड़ने की हमारी नीति है.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा पहले 'चंबल' और 'मालवा' और अब पूरे 'बुंदेलखंड' को "केन-बेतवा नदी जोड़ी राष्ट्रीय परियोजना" की अनुपम सौगात मिली है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2024
परियोजना की सौगात से बुंदलेखंड के सभी जिलों में पीने और खेती के साथ ही उद्योगों के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होगा।… pic.twitter.com/F1DoBa0B2V
CM ने क्या कहा?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस वर्षों तक बुंदेलखण्ड की जनता से झूठे वादे करती रही. अब पीएम मोदी के माध्यम से बुंदेलखण्ड को सिंचाई, उद्योग और पीने के लिए पानी मिलने जा रहा है. बड़ी परियोजनाएं जीवन की दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और यह कार्य सिर्फ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है. पीएम मोदी द्वारा पहले 'चंबल' और 'मालवा' और अब पूरे 'बुंदेलखंड' को "केन-बेतवा नदी जोड़ी राष्ट्रीय परियोजना" की अनुपम सौगात मिली है. खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर उनकी अमिट स्मृति में स्मारक डाक टिकट और ₹100 का सिक्का जारी किया.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज खजुराहो की धरा से अनुपम सौगात दी है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2024
हमारी सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसके साथ ही, हमने वर्ष 2025 को 'उद्योग वर्ष' के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया है : CM@PMOIndia @DrMohanYadav51… pic.twitter.com/1FOr3gcbRA
वहीं अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से 2,000 गांवों के करीब 7.18 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. इससे 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उनकी स्मृति में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया. तत्कालीन वाजपेयी सरकार ने सिंचाई जरूरतों के साथ-साथ बाढ़ से निपटने के लिए नदियों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा था. प्रधानमंत्री मोदी ने खजुराहो कार्यक्रम में 437 करोड़ रुपये की लागत से 1,153 अटल ग्राम सेवा सदनों के निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया.
यह भी पढ़ें : PM मोदी आज MP को देंगे ये सौगातें, प्रदेश में बनाए जाएंगे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवन
यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सुशासन दिवस पर जानिए अटल जी की कविताएं, विचार और उनके बारे में सबकुछ
यह भी पढ़ें : Good News: सिंचाई के क्षेत्र में MP के नए प्रयोग को अपनाएगा गुजरात, Ken-Betwa Link Project की हुई तारीफ
यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल जी से जुड़े ये किस्से जानकार रह जाएंगे दंग