
Rojgar Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं को बड़ा तोहफा दे रहे हैं. 12 जुलाई को 'रोजगार मेला' का आयोजन होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इस दौरान अलग-अलग सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्त किए गए 51 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. भोपाल में आयोजित स्थानीय समारोह में माननीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वे 254 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे. इन अभ्यर्थियों में 196 रेलवे विभाग से तथा 58 अन्य केंद्रीय विभागों से हैं, जिनमें बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि शामिल हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव-नियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे.
Rozgar Mela at Dr. Ambedkar Arangam/ICF, Chennai on 12.07.2025.@DoPTGoI @RailMinIndia #RozgarMela pic.twitter.com/6cF9KUrnQC
— Integral Coach Factory Chennai (@icfindrlys) July 11, 2025
16वां रोजगार मेला Rozgar Mela
यह 16वां 'रोजगार मेला' देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जबकि नियुक्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं. चयनित नए उम्मीदवार पूरे देश से आए हैं और वो जिन विभागों में शामिल होंगे, उनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालय और विभाग शामिल हैं.
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के मुताबिक, यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्थक मौके दे रही है. 'रोजगार मेला' की पहल ने अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ सरकारी संगठनों को मिशन मोड में अपनी रिक्तियों को भरने में सक्षम बनाया. विभागों और संगठनों को स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, पुलिस स्टेशनों और कर कार्यालयों आदि में उच्च गुणवत्ता वाली नागरिक सेवाएं प्रदान करने में मदद मिली. इससे हमारे रक्षा और सुरक्षा संगठनों को भी लाभ हुआ.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश भर में आयोजित 'रोजगार मेलों' के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. इससे माना जा सकता है कि यह कार्यक्रम युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें : MP में CM मोहन देंगे किसानों को सौगात; कृषक मित्र सूर्य योजना सोलर पंप पोर्टल लॉन्च, ऐसे मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : NHAI Loose FASTags: लूज फास्टैग वाले सावधान! एनएचएआई ब्लैकलिस्ट कर रहा है "टैग-इन-हैंड"
यह भी पढ़ें : Maihar News: शराब पार्टी के दौरान बहस, मेहमान ने खंजर से कर दिया वार, क्यों हुआ मर्डर जानिए
यह भी पढ़ें : MP में पाया गया दुर्लभ स्याहगोश; Caracal लिये सुरक्षित स्थान बना ये वन्यजीव अभ्यारण्य