विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2024

आज कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति, महाकाल की नगरी में साहित्य व कला महोत्सव होगा शुरू

Kalidas Samaroh Ujjain 2024: महाकवि कालिदास की स्मृति में आज से भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति का भव्य उत्सव 66वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह उज्जैन में शुरू हो रहा है. महाकवि कालिदास की नगरी अवंतिका में शास्त्रीय संगीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति होगी. इसका शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में एवं राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में होगा.

आज कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति, महाकाल की नगरी में साहित्य व कला महोत्सव होगा शुरू

Kalidas Samaroh 2024: 12 नवम्बर को उज्जैन (Ujjain) में आयोजित हो रहे 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह (66th Akhil Bharatiya Kalidas Samaroh) में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. इस समारोह में MP के राज्यपाल  मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी शामिल होंगे. कालिदास समारोह का शुभारंभ शाम 4 बजे से होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रस्तुत किए जाएंगे. यह समारोह महाकवि कालिदास की स्मृति में भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति का भव्य उत्सव है. इस समारोह में साहित्यिक और कलात्मक विरासत को सहेजने वाले कलाकार सम्मानित भी होंगे.

ये कार्यक्रम होंगे

बुधवार 13 नवम्बर को सुबह 10 बजे महाकवि कालिदास के साहित्य में पंच महाभूत विमर्श पर आधारित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का पहला सत्र, दोपहर 2 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी और शाम 5 बजे पंडित सूर्यनारायण व्यास व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे शास्त्रधर्मी शैली पर आधारित तथा पारम्परिक शैली से प्रेरित नृत्य नाटिका का मंचन होगा.

  • गुरुवार 14 नवम्बर को शोध संगोष्ठी का द्वितीय सत्र, व्याख्यान माला कुटुम्ब व्यवस्था, हिन्दी नाटक वसन्त सेना का प्रस्तुतीकरण होगा.
  • 15 नवम्बर को संगोष्ठी का तृतीय सत्र, व्याख्यान माला- कालिदास का पर्यावरण चिंतन, लोक गायन और नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम् की प्रस्तुति होगी.
  • 16 नवम्बर को संस्कृत कवि समवाय, अन्तर्विश्वविद्यालयीन संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता, लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी.
  • 17 नवम्बर को अन्तर महाविद्यालयीन कालिदास काव्य पाठ, अन्तर महाविद्यालयीन हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता, शास्त्रीय गायन होगा.
18 नवम्बर को समारोह का समापन कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे से किया जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे शास्त्रीय शैली में वादन का आयोजन किया जाएगा.

स्काई डाइविंग का भी मिलेगा रोमांच

उज्जैन में हो रहे कालिदास समारोह के दौरान आगंतुक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित स्काई डाइविंग फेस्टिवल के रोमांच का आनंद ले सकते हैं. उज्जैन की दताना एयर स्ट्रीप पर तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा.

इन विभूतियों को किया जाएगा सम्मान

इस वर्ष 2022-2023 के लिये कालिदास अलंकरण सम्मान शास्त्रीय गायन के लिये पं. उदय भावलकर पुणे (2022), पं. अरविंद पारेख मुंबई (2023), शास्त्रीय नृत्य के लिये डॉ. संध्या पुरेचा मुंबई (2022), गुरु कलावती देवी मणिपुर (2023), कला और शिल्प के लिये  पीआर दारोच दिल्ली- कला और शिल्प (2022),  रघुपति भट्ट मैसूर (2023), नाट्य के लिये सु भानु भारती राजस्थान (2022) और  रुद्रप्रसाद सेन गुप्ता कोलकाता (2023) को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP में एक बार फिर आधी रात को IAS अधिकारियों के हुए तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया

यह भी पढ़ें : MP को वेलनेस व मेडिकल हब बनाने के लिए "हृदयम एमपी" का शुभारंभ, पर्यटन स्थल में मिलेगी ये सुविधाएं

यह भी पढ़ें : MP-CG Top-10 Event : उज्जैन में राज्य स्तरीय कालिदास समारोह आज, जशपुर से करोड़ों की सौगात देंगे CM विष्णु देव साय

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: आज लाड़ली बहनों के खातों में आएगी नवंबर की किस्त, गैस सब्सिडी भी देंगे CM मोहन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close