Kalidas Samaroh 2024: 12 नवम्बर को उज्जैन (Ujjain) में आयोजित हो रहे 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह (66th Akhil Bharatiya Kalidas Samaroh) में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. इस समारोह में MP के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी शामिल होंगे. कालिदास समारोह का शुभारंभ शाम 4 बजे से होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रस्तुत किए जाएंगे. यह समारोह महाकवि कालिदास की स्मृति में भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति का भव्य उत्सव है. इस समारोह में साहित्यिक और कलात्मक विरासत को सहेजने वाले कलाकार सम्मानित भी होंगे.
शास्त्रीय संगीत एवं सांस्कृतिक रंग में रमेगी अवंतिका नगरी...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 11, 2024
उज्जैन में आयोजित होगा 7 दिवसीय "अखिल भारतीय कालिदास समारोह"
12 नवंबर को समारोह का शुभारंभ होगा। pic.twitter.com/5a4gCXqGJt
ये कार्यक्रम होंगे
बुधवार 13 नवम्बर को सुबह 10 बजे महाकवि कालिदास के साहित्य में पंच महाभूत विमर्श पर आधारित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का पहला सत्र, दोपहर 2 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी और शाम 5 बजे पंडित सूर्यनारायण व्यास व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे शास्त्रधर्मी शैली पर आधारित तथा पारम्परिक शैली से प्रेरित नृत्य नाटिका का मंचन होगा.
कालिदास समारोह
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 11, 2024
कला और साहित्य का एक कालातीत उत्सव
शुभारंभ
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा
गरिमामयी उपस्थिति
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
💠 समारोह में साहित्यिक और कलात्मक विरासत को सहेजने वाले कलाकार भी होंगे सम्मानित
🗓️ 12 नवंबर, 2024… pic.twitter.com/C1OTB2W2Ng
- गुरुवार 14 नवम्बर को शोध संगोष्ठी का द्वितीय सत्र, व्याख्यान माला कुटुम्ब व्यवस्था, हिन्दी नाटक वसन्त सेना का प्रस्तुतीकरण होगा.
- 15 नवम्बर को संगोष्ठी का तृतीय सत्र, व्याख्यान माला- कालिदास का पर्यावरण चिंतन, लोक गायन और नाटक अभिज्ञान शाकुन्तलम् की प्रस्तुति होगी.
- 16 नवम्बर को संस्कृत कवि समवाय, अन्तर्विश्वविद्यालयीन संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता, लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी.
- 17 नवम्बर को अन्तर महाविद्यालयीन कालिदास काव्य पाठ, अन्तर महाविद्यालयीन हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता, शास्त्रीय गायन होगा.
𝐆𝐞𝐭 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐮𝐥𝐭𝐢𝐦𝐚𝐭𝐞 𝐭𝐡𝐫𝐢𝐥𝐥
— Culture Department, MP (@minculturemp) November 8, 2024
🪂 Experience the adrenaline of skydiving from 10,000 feet and enjoy breathtaking aerial views over #Ujjain. @tourismgoi @MinOfCultureGoI@DrMohanYadav51 @DharmendrLodhii@MPTourism#UjjainSkydive#JansamparkMP pic.twitter.com/WvnfRrUgOL
स्काई डाइविंग का भी मिलेगा रोमांच
उज्जैन में हो रहे कालिदास समारोह के दौरान आगंतुक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित स्काई डाइविंग फेस्टिवल के रोमांच का आनंद ले सकते हैं. उज्जैन की दताना एयर स्ट्रीप पर तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा.
इन विभूतियों को किया जाएगा सम्मान
इस वर्ष 2022-2023 के लिये कालिदास अलंकरण सम्मान शास्त्रीय गायन के लिये पं. उदय भावलकर पुणे (2022), पं. अरविंद पारेख मुंबई (2023), शास्त्रीय नृत्य के लिये डॉ. संध्या पुरेचा मुंबई (2022), गुरु कलावती देवी मणिपुर (2023), कला और शिल्प के लिये पीआर दारोच दिल्ली- कला और शिल्प (2022), रघुपति भट्ट मैसूर (2023), नाट्य के लिये सु भानु भारती राजस्थान (2022) और रुद्रप्रसाद सेन गुप्ता कोलकाता (2023) को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP में एक बार फिर आधी रात को IAS अधिकारियों के हुए तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया
यह भी पढ़ें : MP को वेलनेस व मेडिकल हब बनाने के लिए "हृदयम एमपी" का शुभारंभ, पर्यटन स्थल में मिलेगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें : MP-CG Top-10 Event : उज्जैन में राज्य स्तरीय कालिदास समारोह आज, जशपुर से करोड़ों की सौगात देंगे CM विष्णु देव साय
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: आज लाड़ली बहनों के खातों में आएगी नवंबर की किस्त, गैस सब्सिडी भी देंगे CM मोहन