Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को 1250 रुपये की नवम्बर माह की किस्त आज मिलने वाली है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज 9 नवम्बर को इंदौर से 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं. इसके अलावा अगस्त 2023 एवं 2024 में इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की विशेष आर्थिक सहायता का भी दी गई है. इस योजना की शुरुआत में पात्र हितग्राहियों को 1000 रुपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया जाता था, लेकिन अक्टूबर 2023 से आर्थिक सहायता की राशि में 250 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. इस बार लाड़ली बहनों के खाते में आएगी खुशियों की 18वीं किस्त.
"महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 8, 2024
9 नवंबर को लाड़ली बहनों के खाते में आएगी खुशियों की 18वीं किस्त @DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh @mp_wcdmp #Indore #MadhyaPradesh #MPKiLadliBehna pic.twitter.com/dwip4Uq0if
इन हितग्राहियों के अकाउंट में भेजी जाएगी राशि
मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर से लाड़ली बहना योजना, गैस रीफिल एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2 करोड़ 10 लाख हितग्राहियों के खातें में 1961 करोड़ रुपये भेजेंगे, इसमें 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ रुपये, 26 लाख बहनों के खातों में सिलेंडर रीफिल की राशि 55 करोड़ रुपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी.
सीएम मोहन इंदौर में दिव्यांगजनों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में चयनित 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौंपेंगे.
कब से चल रही है ये योजना?
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है. यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
लाड़ली बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं ...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 8, 2024
कल आपके खाते में आने वाली है खुशियों की 18वीं किस्त pic.twitter.com/CNfWZwlgOe
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा #लाड़ली_बहना योजना की राशि हर माह मेरे खाते में नियमित आ रही है। मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार।
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) November 8, 2024
- श्रीमती लाजवंती शर्मा, #बड़वानी@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh@JansamparkMP @NirmalaBhuria#JansamparkMP pic.twitter.com/T19XuoIBod
इस योजना से न केवल महिलाओं ने अपनी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया है बल्कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से सीधे जुड़ी हुई हैं. इस योजना से परिवार के निर्णयों में भी उनकी भूमिका बड़ी है और सामाजिक रूप से महिलाओं के सम्मान में वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: नवरात्रि पर सौगात, लाडली बहनों के अकाउंट में 17वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे CM मोहन
यह भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द यहां खुलेंगे नए स्टोर, टिम कुक ने कहा- Apple India ने बनाया ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने गोवर्धन पूजा पर किया ऐलान, MP के गौपालकों मिलेगा क्रेडिट कार्ड