CM Mohan Yadav in Betul: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव शुक्रवार को मुलताई में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित किया इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बैतूल जिले के 347 करोड़ रुपए की लागत के 1008 कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए. CM डॉ मोहन यादव ने बैतूल में 'जल गंगा संवर्धन अभियान' में हिस्सा लेते हुए कहा है कि भारतीय संस्कृति ने मानव जीवन में जल तत्व को सर्वोपरि माना है. संपूर्ण सृष्टि हो या मानव देह सभी में जल ही जीवन का आधार है. जिस प्रकार पृथ्वी की हरितिमा को नदियां जीवन प्रदान करती हैं, उसी प्रकार मानव देह के संचालन में जल की महत्वपूर्ण भूमिका है. मनुष्य के विचारों पर भी जल का बहुत अधिक प्रभाव रहता है. जीवन में जल की महत्ता को स्वीकारते हुए ही प्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस से गंगा दशहरा तक जल-गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है.
#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान है जारी
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2024
प्रदेशवासी उत्साह के साथ निभा रहे जिम्मेदारी
मां ताप्ती की पुण्य धरा मुलताई, जिला बैतूल में आयोजित जल कलश एवं रथ यात्रा में पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों में दिखा अद्भुत उत्साह।
।।जय मां ताप्ती।।@DrMohanYadav51#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP… pic.twitter.com/cEvY6PdayV
बैतूल में आरंभ होंगे उद्योग : CM
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत को विश्व का नंबर वन देश बनाने के लिए प्रदेशवासी कृत-संकल्पित हैं. प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जा रही पहल के लिए सभी प्रदेशवासी उनके आभारी हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकल्प है कि हर एक व्यक्ति का जीवन खुशहाल होना चाहिए। देश में कोई गरीब व्यक्ति बिना मकान के नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान देने का निर्णय अपनी सरकार का है, 3 करोड़ मकान और बनाए जाएंगे।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2024
बैतूल में भविष्य में कारखाने खोलने का हमने प्लान… pic.twitter.com/3KhRWX01kc
रेल और सड़क के बाद अब एयर टैक्सी के माध्यम से प्रदेशवासियों को धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएंगे....
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2024
हेलीकॉप्टर सर्विस 16 जून से प्रारंभ हो रही है, शुरुआत में हम दो ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर की तीर्थ यात्रा कराएंगे : CM@DrMohanYadav51#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान… pic.twitter.com/pYbkIcm7Uh
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है. स्थानीय युवाओं को जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैतूल जिले में भी उद्योग लगाने की योजना है.
हवाई पट्टियों का उपयोग युवाओं के पॉयलेट प्रशिक्षण में भी करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीर्थ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आरंभ की जा रही है, प्रारंभ में दो ज्योतिर्लिंगों, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर को इस सेवा से जोड़ा जा रहा है. प्रदेश के युवा हेलीकॉप्टर और विमान चलाना सीखें, इस उद्देश्य से आवश्यक प्रशिक्षण व कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं, इसके अंतर्गत जिलों में उपलब्ध हवाई पट्टियों का उपयोग युवाओं को पॉयलेट के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई गौमाता लावारिस या बीमार घूमती है, तो उसके इलाज और रख-रखाव की चिंता करने का काम हमारी सरकार ने किया है। गौशाला की अनुदान राशि हमारे द्वारा डबल कर दी गई है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2024
आने वाले समय में केवल गौशाला ही नहीं, बल्कि दूध के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए हम बोनस… pic.twitter.com/eHnH5Cm1dR
गौ-शालाओं को अनुदान के रूप में दी जाने वाली राशि दोगनी कर दी गई है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के प्रदेश में जहॉ-जहॉ चरण पड़े हैं, ऐसे प्रत्येक स्थान को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा. ताप्ती धाम का भी विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गौ-माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना गया है. राज्य सरकार प्रत्येक गाय की चिंता करने का कार्य कर रही है. गौ-शालाओं को दिए जाने वाले अनुदान की राशि दुगनी कर दी गई है. शीघ्र ही दूध पर बोनस देना आरंभ किया जाएगा.
जल स्रोतों पर मध्यप्रदेश सरकार ने लगातार काम किया है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2024
गर्मी के समय हमने #जल_गंगा_संवर्धन_अभियान चलाया है। ₹41 करोड़ 46 लाख की लागत से 2 हजार से ज्यादा जल संवर्धन और जीर्णोद्धार के काम बैतूल जिले में चल रहे हैं : CM@DrMohanYadav51#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP#CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/oPHEPM8YEO
जल-गंगा संवर्धन अभियान में बैतूल में जारी हैं 41.46 करोड़ के कार्य
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 212 से अधिक नदियां हैं. बैतूल और आसपास के जिलों में ताप्ती मैया का महत्व माँ गंगा के समान है. जल-गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश की सभी पवित्र नदियों और सभी जल स्रोतों के रखरखाव और उनके संरक्षण को समर्पित है. प्रदेश में अब तक 1 लाख 12 हजार से अधिक लोगों ने इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की है.
नगरीय क्षेत्र में 114 से अधिक रिचार्जिंग के कार्य भी जारी हैं. बैतूल जिले में 119 से अधिक कुओं और बावड़ियों पर भी काम किया जा रहा है. जन-जन को जल संग्रहित करने में भागीदार बनने के लिए घर-घर में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, इससे वाटर रिचार्जिंग में मदद मिलेगी और जल संवर्धन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी.
"रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून"#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के बाद साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा पौधरोपण की योजना भी बनी है : CM@DrMohanYadav51#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP#CMMadhyaPradesh #DrMohanYadav pic.twitter.com/09cnxUaNim
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2024
प्रदेश में 5 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ ही प्रदेश में 5 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का अभियान आरंभ किया जा रहा है. पेड़-पौधे ऋषि मुनियों के समान हैं जो हमें जीवन देने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कवि रहीम के दोहे 'रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सुन' का स्मरण करते हुए पानी के मानव जीवन में महत्व को दर्शाया.
यह भी पढ़ें : अब सूखा नहीं सुखी बुंदेलखंड़... CM मोहन यादव का प्रयास, MP के टीकमगढ़ को मिलेगा UP के बांध से पानी
यह भी पढ़ें : Election Results 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में नए CM मोहन-विष्णु पहली परीक्षा में पास, देखिए रिपोर्ट कार्ड
यह भी पढ़ें : MP Tourism: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरु, 8 स्थानों से मिलेगी फ्लाइट, CM ने क्या कहा जानिए
यह भी पढ़ें : PDS Scam: e-KYC के बहाने सेल्समैन ने हितग्राहियों के लिए फिंगर प्रिंट और डकार गया तीन महीने का राशन