विज्ञापन

भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत, हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर सरकार के मुख्य सचिव को किया तलब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जांजगीर चांपा जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है. इस हादसे में स्कूल से लौटते वक्त तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी.

भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत, हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर सरकार के मुख्य सचिव को किया तलब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने जांजगीर चांपा जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है. जांजगीर-चांपा जिले में बीते शनिवार को स्कूल से लौटते वक्त तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी. घटना बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की थी.

इस मामले में मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और विभु दत्त गुरु की डबल बेंच में जनहित याचिका के रूप में सोमवार सुनवाई हुई. जिसमें मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कितनी गलत बात है कि स्कूल से लौटते वक्त 4 बच्चे पानी में डूब जाते हैं. यह सरकार की भी जिम्मेदारी है.

29 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

वहीं, कांकेर में प्रकाशित एक अन्य खबर को भी संज्ञान लिया है, जिसमें स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालते हुए नाला पार कर स्कूल जाने की मजबूरी नजर आई. इन दोनों खबरों के मीडिया में प्रकाशित किए जाने पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. वहीं, इस मामले में राज्य शासन की तरफ से मुख्य सचिल को व्यक्तिगत शपथ पत्र में जवाब देने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई रखी गई है.

ये भी पढ़ें- आगर मालवा जिला अस्पताल घोर लावरवाही, पानी की टंकी में सड़ गई थी चिड़िया; इसी का पानी पी रहे थे मरीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close