विज्ञापन

पुलिस और करणी सेना के बीच विवाद पर गरमाई सियासत, दिग्विजय बोले- जाति पूछकर पीटा; SP-कलेक्टर को हटाने की मांग

Harda News: हरदा में पुलिस और करणी सेना के बीच हुए विवाद पर कांग्रेस जमकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एसपी और कलेक्टर का ट्रांसफर कराने की मांग की है.

पुलिस और करणी सेना के बीच विवाद पर गरमाई सियासत, दिग्विजय बोले- जाति पूछकर पीटा; SP-कलेक्टर को हटाने की मांग

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के हरदा में पुलिस और करणी सेना के बीच विवाद पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मुद्दे को हाथों हाथ लेते हुए सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी की राजपूत लॉबी इस मामले में समाज का समर्थन कर रही है.

हरदा में राजपूत समाज और पुलिस के आमने-सामने आने के मामले के बाद यहां पहुंचे कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने स्थानीय प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक बड़े व्यापारी को बचाने के लिए ऐसे लोगों को टारगेट किया, जिनका कोई अपराध नहीं था. क्या एक जगह जमा होना अपराध है?

एसपी और कलेक्टर को हटाने को कहा

यही नहीं दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने जाति और नाम पूछकर लोगों को निशाने पर लिया. आरोप लगाया कि राजपूत समाज के लोगों के वाहनों के साथ तोड़फोड़ की. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जब तक यह SPऔर कलेक्टर ये तैनात रहेंगे, इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. सबसे पहले एसपी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के तबादले किए जाएं, उसके बाद रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक मजिस्ट्रेट जांच की जाए.

दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस समाज को बढ़ाती है तो उन्होंने कहा कि हरदा के इस मामले को लेकर देश के विभिन्न राजनीतिक दलों, विशेष कर भारतीय जनता पार्टी के बड़े राजपूत नेताओं से भी बातचीत की. उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि वह पीड़ित पक्ष के साथ हैं.

ये भी पढ़ें- हरदा में शांति! करणी सेना प्रमुख शर्तों पर रिहा, जीतू पटवारी ने इन सवालों के साथ सरकार पर बोला हमला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close