
Investors in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने रविवार को दुबई (Dubai) में अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर सीएम यादव ने एमपी की उद्योग हितैषी, सरल एवं सुगम नीतियों और निवेश को प्रोत्साहन देने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की. उन्होंने अल यामाहि को प्रदेश में आयोजित होने वाली एनर्जी समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया. संयुक्त अरब अमीरात के साथ बढ़ते रणनीतिक संबंधों के संदर्भ में डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की सक्रिय और रचनात्मक भूमिका का उल्लेख करते हुए ऊर्जा, खनिज, लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण और हरित निवेश के क्षेत्र में सहयोग की मंशा दोहराई है.

दुबई पहुंचे सीएम मोहन यादव
अध्यक्ष बनने पर दी बधाई
सीएम डॉ. यादव ने अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि का अभिनंदन किया और हाल ही में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि अरब के 22 खाड़ी देशों की लोकतांत्रिक संस्था का नेतृत्व करना बड़ी उपलब्धि है और नए अध्यक्ष के नेतृत्व में यह संस्था निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को छुएगी. अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मुलाकात मैत्रीपूर्ण रही.
श्री यामाहि ने सीएम को “उम्म-ए-अली” दिया आत्मीय संबोधन
श्री यामाहि ने यूएई में बसे प्रवासी भारतीयों द्वारा देश के निर्माण में सहयोग के बारे में चर्चा की और उनके योगदान को सम्मानपूर्वक रेखांकित किया. इस विशेष मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को आत्मीयता से “उम्म-ए-अली” कहकर संबोधित किया. सीएम आत्मीय संबोधन से अभिभूत हुए. उन्होंने डॉ. यादव और उनके परिवार को व्यक्तिगत रूप से अपने घर आमंत्रित भी किया.
ये भी पढ़ें :- Bhind News: मंत्री जी के सामने हुआ तमाशा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने BEO को जड़ा थप्पड़, जानें - पूरा मामला
खनिज संसाधनों की खान है मध्य प्रदेश
मुख्यसमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात ने अभूतपूर्व प्रगति की है. हम आपके अनुभवों से सीखने और इन क्षेत्रों में संयुक्त पायलट प्रोजेक्ट्स में सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं. एमपी में सौर, पवन और जल ऊर्जा जैसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में बड़ी क्षमता है. प्रदेश को भारत का अन्न भंडार भी कहा जाता है. हम सोयाबीन, गेहूं और बाजरा सहित कई फसलों के सबसे बड़े उत्पादक हैं. यहां खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विशाल अवसर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें :- CBI के रडार पर रावतपुरा सरकार के आने बाद छ्त्तीसगढ़ के अधिकारी और नेताओं की धड़कने हुई तेज, बाबा फंसे तो उनका क्या होगा?