विज्ञापन

Good News: किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर राज्य का तैयार किया जाएगा कृषि रोडमैप, कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने किया ऐलान

Agriculure Roadmap: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय “64वी अखिल भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि खेती का यह रोडमैप पानी, मिट्टी की प्रकृति व जलवायु का ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.

Good News: किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर राज्य का तैयार किया जाएगा कृषि रोडमैप, कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने किया ऐलान
EACH STATE AGRICULTURE ROADMAP WILL BE PREPARED, ANNOUNCED BY UNION AGRICULTURE MINISTER, SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

Road Map For Agriculture: केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ऐलान किया कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए राज्यवार कृषि रोडमैप तैयार किया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि उद्देश्य की पूर्ति के लिए फसलवार किसानों, कृषि वैज्ञानिकों व कृषि उद्यमियों से साझा चर्चा कर कृषि रोडमैप तैयार कराया जाएगा.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय “64वी अखिल भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि खेती का यह रोडमैप पानी, मिट्टी की प्रकृति व जलवायु का ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Damaged Soyabean Crop: जांच में कीटनाशकों में मिले घटिया रसायन, 3 जिलों के डिफाल्टर कंपनियों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR

64वी अखिल भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेती की लागत घटाने व कृषि उत्पादकता बढ़ाने का काम कर रही है, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों की लक्ष्य की पूर्ति के लिए फसलवार किसानों, कृषि वैज्ञानिकों व कृषि उद्यमियों से साझा चर्चा कर देश के हर राज्य का कृषि रोडमैप तैयार कराया जाएगा, जो पानी, मिट्टी की प्रकृति व जलवायु का ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, क्योंकि सरकार का प्रयास है कि कुछ ही नहीं, बल्कि सभी किसानों की आय में वृद्धि हो.

ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित गोष्ठी के दूसरे दिन कृषि वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसानों, कृषि उद्यमियों एवं कृषि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें-माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिए सितंबर में होनी है भर्ती परीक्षा, जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें Download

गौरतलब है ग्वालियर आयोजित तीन दिवसीय कृषक गोष्ठी में देश के 12 राज्यों से आए कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी एवं कृषि विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कृषि गोष्ठी में मौजूद कृषि वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादकता बढ़ाने व खेती की लागत घटाने के लिए फसल विविधीकरण व एकीकृत खेती को बढ़ावा दें.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने लैब (प्रयोगशाला) व लैंड (जमीन) को जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में हो रहे नए-नए अनुसंधान किसानों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि कृषक गोष्ठी में विचार मंथन से निकलकर आए सुझावों पर आगामी 14 व 15 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही “रबी कॉन्फ्रेंस” में चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-नोटों के बंडल से भी नहीं डिगा युवक का ईमान, सड़क पर मिले किसान के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर पेश की मिसाल

आगामी 14 व 15 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले “रबी कॉन्फ्रेंस” में देश के सभी राज्यों के कृषि मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी एवं कृषि उद्यमी आमंत्रित किए जाएंगे. राजधानी में आयोजित “रबी कॉन्फ्रेंस” में कृषक गोष्ठी में निकलकर आए सुझावों पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अर्चना के बाद इंदौर से लापता हुई अब श्रद्धा तिवारी, 60 घंटे बाद भी अता-पता नहीं, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

साल 2025 में देश में गेहूं के रिकॉर्ड 117.5 मिलियन टन उत्पादन की चर्चा करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की बदौलत पिछले 10 सालों में कृषि उत्पादन में 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार का प्रयास है कि वैश्विक उत्पादन के समकक्ष हमारे देश में कृषि उत्पादन हो.

उन्होंने गेहूं को भारत की खाद्य सुरक्षा, आर्थिक विकास एवं ग्रामीण आजीविका का स्तंभ बताया और कहा आज हमारा देश गेहूं के प्रचुर उत्पादन की बदौलत खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है और विश्व के अन्य देशों का पेट भरने की क्षमता रखता है. आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि भारत सम्पूर्ण विश्व के लिए फूड बास्केट बने.

ये भी पढ़ें-Viral Video: शराबी का जानलेवा हेडर, ट्रैफिक पुलिस को किया घायल, वायरल हो रहा है वीडियो

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने फसल विविधीकरण पर जोर देते हुए कहा कि देश को जिन फसलों की ज्यादा जरूरत है उनका उत्पादन बढ़ाया जाए. इस दिशा में सरकार दलहन व तिलहन उत्पादन को विशेष बढ़ावा देगी, जिससे दालों के आयात की जरूरत न पड़े.

ये भी पढ़ें-मांसाहार की बिक्री पर रायपुर में आज है पूर्ण पाबंदी, नगर निगम परिक्षेत्र में अगले दो नहीं बिकेंगे मांस और मटन

किसानों को उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले उर्वरक, कीटनाशक व दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने कीटनाशक व दवाएं तैयार करने वाली कंपनियों के उत्पादों की निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आईसीएआर एवं कृषि विश्वविद्यालयों के माध्यम से जांच कराई है.

बकौल केद्रीय कृषि मंत्री, पहले देश में लगभग 30 हजार प्रकार के पेस्टीसाइट व दवाओं का विक्रय होता था. जांच शुरू होने पर 22 हजार प्रकार की दवाईयां बाजार से गायब हो गई हैं और जांच के बाद अब तक 642 प्रकार की पेस्टीसाइट व दवाएं प्रमाणित पाई गई हैं, जिन्हें ही विक्रय करने की अनुमति है.

ये भी पढ़ें-कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली थी सोनम, सड़क पर बोरे में मृत मिला आशिक, ऐसे दबोचे गए पति-पत्नी और वो?

केद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषक गोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार खासतौर पर तुअर, मसूर, सूरजमुखी, चना, मटर इत्यादि फसलों को विशेष प्रोत्साहन देगी. इस उद्देश्य से कृषि वैज्ञानिकों को राज्यवार “वन टीम - वन टास्क” दिया जाएगा. 

कृषक गोष्ठी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला ने मिट्टी में जिंक व सल्फर तत्वों की कमी की ओर वैज्ञानिकों का ध्यान आकर्षित किया और हरियाणा की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी पराली प्रबंधन नीति लागू करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के पैसों के लिए पूर्व DSP को परिवार ने बनाया था बंधक, पत्नी और दो बेटों पर FIR दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close